Big news
विधायक सुशांत ने कहा…हमाल मजदूर की नियमितिकरण की करेंगे मांग…विधानसभा में उठाएंगे गरीब हमालो की आवाज
श्रम दिवस कार्यक्रम में विधायक शुक्ला ने मजदूरों का किया सम्मान

बिलासपुर—बेलतरा विधायक सुशान्त शुक्ला ने कहा कि सभी हमाल मजदूरों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिलना चाहिए। महतारी वंदन योजना समेत आयुष्मान कार्ड योजना का भी लाभ मिलना चाहिए। बेलतरा विधायक ने यह बातें मई दिवस पर आयोजित हमाल मजदूरों के लिए आयोजित सम्मान कार्यक्रम के दौरान कही। शुक्ला ने कहा कि सरकार मंशा है कि जब तक तक प्रदेश केअंतिम और मजदूर परिवार के घर तक शासन की लाभकारी योजनाओं की दस्तक नहीं होगी…तब तक प्रदेश का समग्र विकास संभव नहीं है। प्रदेश के मुखिया इस बात को लेकर पूरी तरह सतर्क है कि अंतिम व्यक्ति का विकास ही प्रदेश के विकास की सर्वोच्च सीढ़ी है।
मई दिवस पर छत्तीसगढ़ एकता हमाल मजदूर संगठन ने खेल मैदान में कार्यक्रम आयोजित कर प्रदेश भर के हमाल मजदूरों का सम्मान किया । इस दौरान छत्तीसगढ़ एकता हमाल मजदूर संगठन प्रदेश अध्यक्ष ने श्रमिकों के हित में किए जा रहे केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम मे उपस्थित बतौर अतिथि बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने हमाल मजदूरो का सम्मान करते हुए कहा कि मजदूरों के पक्ष में सरकार हमेशा दीवार की तरह खड़ी है।
विधायक सुशांत शुक्ला ने छत्तीसगढ़ एकता हमाल मजदूर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष इकबाल हक से कहा है कि सभी हमाल मजदूरों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिलना चाहिए । सभी के फॉर्म भरे ,आयुष्मान योजना और हमाल मजदूरों के परिवार की महिलाओं को महतारी बंधन का लाभ दिलाए। शत प्रतिशत योजनाएं हमाल मजदूरों के परिवार तक पहुंचे… इसके लिए हमाल मजदूर संगठन को मिलकर और ईमानदारी के साथ काम करना होगा।
संगठन प्रदेश अध्यक्ष इकबाल हक की मांग पर सुशान्त शुक्ला ने भरोसा दिलाया कि हमाल मजदूरों के नियमितीकरण को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। विधायक ने हमाल मजदूरों को प्रधानमंत्री आवास दिलाने की पहल करते हुए कहा है कि अभी सर्वे चल रहा है। नाम जुड़वाएं और आयुष्मान कार्ड बनवाएं। बीनारी पर 5 लाख रूपयों का मुफ्त ईलाज की सुविधा होगी।
सुशान्त ने कहा कि श्रम कार्ड बहुत कम लोगों के बने हैं । निवेदन है कि सभी लोग श्रम कार्ड बनवाएं.। भाजपा सरकार ने श्रम कार्ड बनवाने का फैसला मजदूर परिवार के हित में लिया है। छत्तीसगढ़ एकता हमाल मजदूर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष इकबाल हक की मांग पर विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि हमाल मजदूरों का नियमितीकरण के लिए वह हमाल मजदूरों की आवाज को विधानसभा में उठाएंगे। विधायक ने बेलतरा क्षेत्र में मजदूरों के लिए भवन बनाकर देने को कहा।
विधायक ने कहा कि न्यूनतम वेतनमान हमारे मजदूर को मिलता है इस पर चर्चा जरूरी है। मनरेगा के बराबर मजदूरों का भुगतान होना चाहिए और रोजगार भी मिलना चाहिए। पंजीकृत मजदूरों का शासन की योजना का लाभ मिलना चाहिए। मजदूरों का पंजीयन अनिवार्य होना चाहिए।। जीवन बीमा का लाभ मिलना चाहिए। ताकि राज्य सरकार के सुशासन की प्रतिपूर्ति हो सकतीहै।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी ने कहा है कि किसान, मजदूर संगठन हमारी ताकत है। हमाल मजदूरों में संगठन में एकता है ताकत है। शक्ति है। हमाल मजदूर संगठन की आवाज है। छत्तीसगढ़ एकता हमार मजदूर संगठन के अध्यक्ष इकबाल हक ने कहा कि छत्तीसगढ़ का हमाल मजदूर संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात करना चाहता है। खाद्यान्न योजना, में काम करने वाले मजदूरों का नियमित्तिकरण किए जाने की बात कही।
जिला खेल मैदान में आयोजितआज के हमाल मजदूरों के सम्मान कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ एकता मजदूर संगठन के इकबाल हक, संरक्षक मंगल सिंह छाबड़ा, विष्णु विदल, अमित दुबे, शेख़ निजामुद्दीन,भगवती साहू ,ओमप्रकाश देवांगन, सलामुहुद्दीन, गोपाल यादव, सैयद इंसान अली ,हरि ओम कश्यप, आदि मौजूद थे।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे