“रतनपुर-पेंड्रा हाईवे निरीक्षण में गरजे मंत्री…बोले अरुण साव…समय पर चाहिए टिकाऊ और सुरक्षित सड़क”

बिलासपुर… उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज गौरेला प्रवास के दौरान रतनपुर से पेंड्रा तक निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दीl उन्होंने कहा निर्माण में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
साव ने मौके पर मौजूद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए। उन्होंने दुहराया कि निर्माण में यदि कोई बाधा आ रही है, तो उसे शीघ्र वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया जाए।
उप मुख्यमंत्री ने कार्यस्थल पर सड़क की गुणवत्ता को स्वयं परखा और स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक चरण में निर्माण की निगरानी गंभीरता से की जाए। उन्होंने निर्माण स्थल पर संकेतक बोर्ड लगाने और पुल निर्माण कार्य को भी तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए।
मन्त्री ने दिया विशेष निर्देश
इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण की गुणवत्ता में कोई लापरवाही न हो।कार्य तय समय सीमा में पूर्ण किए जाएं।राहगीरों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए।जरूरत के अनुसार चेतावनी संकेतक लगाए जाएं। पुल निर्माण कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा करे।