Big news

खनिज विभाग ने चलाया अभियान…जेसीबी समेत हाइवा बरामद…थाना को सुपुर्द वाहन..अधिकारी ने कहा..दर्ज करेंगे FIR

खनिज विभाग की कार्रवाई..परिवहन उत्खनन करते वाहन जब्त

बिलासपुर…खनिज विभाग ने ताबड़तोड़ जांच पड़ताल अभियान के दौरान कार्रवाई कर जेसीबी समेत हाइवा को जब्त किया है। पूछताछ कर खनिज अमला ने वाहन मालिकों के खिलाफ नोटिस भी जारी किया है। कार्रवाई को लेकर खनिज अधिकारी रमाकान्त सोनी ने बताया कि अवैध उतखनन और परिवहन कार्रवाई के जुर्म में पकड़े गए वाहन मालिकों के खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्रवाई होगी। चालान नहीं पटाने की सूरत में जब्त वाहनों को कोर्ट के हवाले करने के अलावा एफआईआर भी दर्ज किया जाएगा। 
  खनिज विभाग की टीम ने ताबड़तोड़ सघन अभियान के दौरान अलग अलग रेत गाटों समेत अन्य खनिज उत्खनन स्थल का दौरान किया। खनिज अधिकारी ने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान टीम ने कार्रवाई ने खनिज का अवैध  उतखनन और  परिवहन करते जेसीबी,हाइवा को जब्त किया है।
खनिज अधिकारी सोनी ने जानकारी दिया कि कलेक्टर अवनीश शरण के आदेशानुसार खनिज अमला लगातार गश्ती कार्रवाई को अंजाम दे रहा है। इसी क्रम में टीम ने 17 अप्रैल 2025 को लोफन्दी, कच्छार, लछनपुर, मोहतरई, गतौरी और अन्य खनिज बहुत क्षेत्रों में औचक धावा बोला।
जांच कार्रवाई के दौरान खनिज परिवहन करते एक हाइवा को कब्जे में लिया। पूछताछ के दौरान हाइवा चालक ने किसी प्रकार का वैध दस्तावेज पेश नहीं किया। इसके अलावा टीम ने जेसीबी मशीन को अवैध तरीके से उत्खकन करते पकड़ा है। जेसीबी और हाइवा मालिक की जानकारी लेने के बाद वाहनों को कोनी थाना के हवाले किया गया है।
सोनी ने जानकारी दिया कि वाहन मालिकों को खनिज अधिनियम के तहत नोटिस भेजा गया है। जवाब या जुर्माना नहीं पटाने पर हाइवा मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाएगा। वहानों को कोर्ट के हवाले कर दिया जाएगा। खनिज अधिकारी ने कहा कि खनिज माफियों के खिलाफ अभियान को और सघन किया जाएगा।

Back to top button
close