जतिया तालाब परिसर के प्राचीन शिव मंदिर में शुभ संकल्प के साथ सामूहिक रुद्राभिषेक…

बिलासपुर । श्रावण मास के अंतिम सोमवार को बिलासपुर के जेटी ग्रुप के शिव-भक्तों ने भगवान शिव का विधिवत सामूहिक जलाभिषेक व रुद्राभिषेक जतिया तालाब परिसर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में किया . महादेव के भक्तों ने अपने परिवार की खुशहाली, सुख-समृद्धि, शांति और तरक्की का आशीर्वाद मांगा और लोक-मंगल की कामना की . जेटी ग्रुप बिलासपुर के जरहाभाटा स्थित जतिया तालाब के इर्द-गिर्द की कॉलोनियों में निवासरत नागरिकों का एक विशाल समूह है जो प्रतिदिन सुबह-शाम तालाब परिसर में एकत्रित होकर योग, व्यायाम और पैदल-यात्रा करते हैं .
जेटी ग्रुप के अध्यक्ष सुरेश उपाध्याय ने कहा कि श्रावण मास सनातन धर्म के आदि महापर्व का महीना है . इस माह भक्तगण भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए पूरे विधि-विधान से उनकी पूजा-अर्चना, जलाभिषेक और रुद्राभिषेक करते हैं . जेटी ग्रुप ने पिछले वर्ष भी भव्य रुद्राभिषेक समारोह का आयोजन किया था . इस वर्ष भी करीब 40 से अधिक परिवारों ने शुभ संकल्प की पूर्ति के लिए रुद्राभिषेक पूर्ण किया है .
इस अवसर पर प्रमुख पुजारी भगवताचार्य पंडित देवेंद्र पांडेय ने शिव जी का रुद्राभिषेक संपन्न कराया . उन्होंने कहा कि किसी जल-स्त्रोत के किनारे स्थित शिव-मंदिर में वहां स्थित शिवलिंग का रुद्राभिषेक करना अत्यंत फलदायी साबित होता है . रुद्राभिषेक के माध्यम से मनुष्य अपने पिछले जन्म के पापों से भी मुक्ति पा सकता है और अपना इहलोक सुधारकर सुख-समृद्धि प्राप्त कर सकता है .
जतिया तालाब शिव-मंदिर में बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने सर्वप्रथम पार्थिव शिवलिंग के विग्रह का निर्माण किया . पूरे विधि-विधान से मंदिर के गर्भ गृह के अलावा दो अन्य समूहों में शिव-अर्चना की गई . श्रृंगी में गंगाजल डालकर अभिषेक शुरू किया गया . जल, शहद, दूध, दही, पंचामृत, घी आदि तरल प्रदार्थों से शिव जी का अभिषेक किया गया . इस दौरान आचार्य पंडित पाण्डेय के निर्देशन में भक्तगण शिव-स्तुति और ओम नमः शिवाय तथा रूद्र मन्त्रों का जाप करते रहे .
सर्वप्रथम गौरी गणेश और नवग्रह मंडल की पूजा की गई . उसके बाद भगवान नंदी महाराज, कार्तिकेय और माता पार्वती की पूजा के साथ भगवान नर्मदेश्वर शिवलिंग की पूजा और रुद्राभिषेक का अनुष्ठान संपन्न कराया गया . सबसे अंत में महाआरती हुई .
इस अवसर पर मंदिर में बड़ी संख्या में जेटी परिवार की महिलाएं, पुरुष और बच्चे मौजूद थे . हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा जतिया तालाब परिसर गूंज उठा . भजन-कीर्तन का आयोजन भी हुआ और खीर-पूड़ी के महा-प्रसाद का वितरण किया गया .
इस विशुद्ध धार्मिक आयोजन के दौरान जतिया तालाब मोर्निंग एंड इवनिंग वॉकर्स ग्रुप के अध्यक्ष सुरेश उपाध्याय के साथ ओपी शर्मा, प्रकाश रोचवानी, प्रवीण पटेल, प्रकाश उपाध्याय, डॉ. राजेश, गंगाराम सुखीजा, मनोहर खटूजा, रमेश जायसवाल, प्रमोद बेले, एस के राय, बबला ठाकुर, राजेश दुआ, संजय सिहोते, सीताराम, डॉ अमृतलाल ध्रुवंशी, किरण उपाध्याय, रीमा शर्मा, माधवी सिहोते, साधना जायसवाल, ज्योति दुआ, वर्षा सुखीजा, पुष्पा, रानी, सपना और ममता सहित अनेक शिव भक्त अपने परिवार के साथ मौजूद थे .