Big news
बड़ी कार्रवाई…आबकारी टीम ने आधा दर्जन आरोपियों को किया गिरफ्तार..105 लीटर शराब..33 सौ किलो लहान किया बरामद
आबकारी टीम को सात अलग-अलग कार्रवाई में बड़ी सफलता

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर—-आबकारी टीम ने कोटा मस्तूरी तखतपुर में अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आबकारी टीम ने कलेक्टर के सख्त निर्देश पर व्यापक स्तर की कार्रवाई में आरोपियों से करीब 105 लीटर से अधिक मात्रा में देशी शराब जब्त किया है। इसके अलवा अलग अलग आरोपियों से कुल करीब 34 किलोग्राम लहान भी बरामद किया है। पकड़े गए सभी आरोपियों को आबकारी की अलग अलग धाराओं के तहत जेल भी दाखिल कराया है।
आबकारी टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई
कलेक्टर और छत्तीसगढ़ शासन के सख्त निर्देश पर आबकारी टीम ने एक बार फिर कोटा, मस्तूरी और तखतपुर में व्यापक स्तर पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है। प्रभारी सहायक उपायुक्त नवनीत तिवारी के आदेश पर टीम ने ग्राम जलसों,कोनी, चंगोरी, कोटा बेलपान,पचपेड़ी, जरौंधा,जरेली तखतपुर के धूमा में अवैध शराब विक्रेताओं के ठिकानों पर ताबड़तोड़ धावा बोला।
सहायक आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर ने जानकारी दिया कि टीम ने कुल सात ठिकानों पर धावा बोला है। कार्रवाई के दौरान अलग अलग ठिकानों से करीब 105 लीटर शुद्ध देशी मदिरा समेत करीब 34 किलोग्राम लहान छिपाकर रखे गए ठिकानों से बरामद किया गया।इस दौरान कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया।
आधा दर्जन आरोपी पहुंचे जेल
आबकारी टीम ने कोटा थाना स्थित ग्राम चंगोरी थाना निवासी सम्पतिया बाई के ठिकाने से 20 लीटर महुआ शराब और छिपाकर रखे गए 61 किलोग्राम से अधिक लहान बरामद हुआ है। इसी तरह कोनी थाना क्षेत्र स्थित ग्राम जलसो निवासी अजय वर्मा के ठिकाने से 10 लीटर महुआ शराब और 120 किलोग्राम महुआ लहान बरामद कर नष्ट किया गया है। कल्पना राठौर ने बताया कि पचपेढ़ी थाना क्षेत्र के बेलपान गांव नवासी हिरालाल के ठिकाने पर भी आबकारी टीम ने दबिश दी है। इस दौरान 7 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया।
इसके अलावा थाना तखतपुर के ग्राम जरौंधा में आबकारी टीम ने विनोद साहू के ठिकाने से करीब आठ लीटर देशी शराब जब्त किया है। ग्राम जलसो थाना रतनपुर से 35 लीटर महुआ शराब और करीब 700 किलोग्राम लहान जब्त किया गया है। ग्राम डिण्डोल धुमा थाना कोटा में आबकारी टीम को 20 लीटर महुआ शराब और 2500 किलोग्राम लहान जब्त करने में आबकारी टीम को सफलता मिली है। पुलिस ने जरेली निवासी रमेश पाण्डेय के खिलाफ कार्रवाई करअजमानतीय प्रकरण दर्ज किया है।
टीम का सफल प्रयास
प्रभारी सहायक उपायुक्त नवनीत तिवारी ने बताया कि सम्पूर्ण कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर आबकारी उप निरीक्षक धर्मेन्द्र शुक्ला , रमेश दुबे नेतराम बंजारे समेत मुख्य आरक्षक जनक राम जगत सुभास तिवारी जयशंकर कमलेश राजेश यादव एवं ड्राईवर जितेन्द्र शर्मा की शानदार और उत्साहित करने वाली भूमिका रही।