Bilaspur

महुआ शराब का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार –मुख्य आरोपी फरार

बिलासपुर…चकरभाठा पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम नगाराडीह में 60 लीटर महुआ शराब जब्त किया हैl  पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैl मुख्य आरोपी फरार है।

थाना चकरभाठा पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान प्रेमलाल खटकर उर्फ मुन्ना के रूप में हुई है,।आरोपी  मूलतः ग्राम कोहका थाना शिवरीनारायण, जिला जांजगीर-चांपा का निवासी है।  वर्तमान में नगाराडीह में रहता है र। पुलिस जानकारी के अनुसार  प्रेमलाल अपने साथी ललित बंजारे के साथ मिलकर अवैध शराब की बिक्री करता था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत  कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक रश्मित कौर चावला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उत्तम साहू ने विशेष टीम का गठन किया। मुखबिर की सूचना पर ग्राम पंचायत नगाराडीह में दबिश दी।

छापेमारी के दौरान ललित बंजारे के घर के पीछे स्थित एक नाले में छिपाकर रखी गई 60 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। घर में मौजूद प्रेमलाल को मौके पर ही हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने ललित बंजारे के साथ मिलकर शराब बिक्री की बात कबूल की।

आरोपी प्रेमलाल खटकर के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर कोर्ट में पेश किया गया। वहीं, ललित बंजारे मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।

कार्रवाई में निरीक्षक उत्तम साहू के साथ-साथ सहायक उपनिरीक्षक राधेलाल ध्रुवे, प्रधान आरक्षक अमर चंद्रा, आरक्षक योगेन्द्र खुटे, सतपुरन जांगड़े, मनीष साहू, गोवर्धन शर्मा और राकेश साहू की अहम भूमिका रही।

Back to top button