आपणों राजस्थान

RPSC Jobs- बायोकेमिस्ट प्रतियोगी परीक्षा-2024 के साक्षात्कार हेतु 46 अभ्यर्थी की सूची जारी

RPSC Jobs/​जयपुर। आरपीएससी ने चिकित्सा शिक्षा (ग्रुप-1) विभाग  के लिए आयोजित बायोकेमिस्ट प्रतियोगी परीक्षा-2024 में गत 7 जून को हुई लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। 
RPSC Jobs/​इस परीक्षा के साक्षात्कार के लिए पूर्णतः अस्थायी रूप से सफल 46 अभ्यर्थियों की सूची व विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग सचिव ने बताया कि ​साक्षात्कार के लिए सफल घोषित अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड करके दो प्रतियों में भरकर सभी आवश्यक शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, जाति और अन्य प्रमाण-पत्रों की फोटोकॉपी के साथ आगामी 28 अक्टूबर  तक आयोग कार्यालय में जमा करवाना होगा।
​अभ्यर्थियों की पात्रता जांच विज्ञापन की शर्तों के अनुसार की जाएगी और पात्र पाए जाने पर ही साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार की तारीख के बारे में आयोग द्वारा यथासमय सूचित किया जाएगा।
Back to top button
close