Chhattisgarh

आंगनबाडी भर्ती घोटाले की परतें खुलीं: चार सहायिकाएं गिरफ्तार..जांच में और नाम आने की आशंका

बलरामपुर.( पृथ्वी लाल केशरी)..जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती में गड़बड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने फर्जी अंकसूची के आधार पर चयनित हुई चार आंगनबाड़ी सहायिकाओं को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। इस घोटाले में अन्य सहयोगियों की भूमिका की भी जांच चल रही है।

पुलिस के मुताबिक, अपराध क्रमांक-115/2025 के तहत आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम अरमाना पति शमशेर आलम, निवासी जार्गिम ,रिजवाना पति अमरुद्दीन निवासी महुआडी, प्रियंका यादव पति आशीष यादव निवासी कोठली है l सुशीला सिंह पति उमाशंकर सिंह  बेलकोना की रहने वाली है।

मामला तब सामने आया जब कुसमी विकासखंड के प्रभारी परियोजना अधिकारी ने आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती वर्ष 2024-25 में अनियमितताओं की शिकायत कलेक्टर बलरामपुर को सौंपी। कलेक्टर द्वारा गठित जांच समिति ने पाया कि चारों सहायिकाएं और उनके सहयोगियों ने कक्षा आठवीं की फर्जी अंकसूची तैयार कर चयन प्रक्रिया में सफलता पाई।

शिकायत और जांच के आधार पर शंकरगढ़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों को विधिवत हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश कर दिया गया है। वहीं, इस मामले में अन्य पहलुओं की जांच जारी है।

Back to top button