Big news
देर शाम सवारी वाहन होंगे डायवर्ट…यातायात अतिरिक्त पुलिस कप्तान ने बताया…नेहरू चौक से हटाया गया आटो स्टापेज
ओव्हब्रिज से भीड़ भाड़ को खत्म करने यातायात पुलिस की रणनीति

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर— यातायात पुलिस ने नेहरू चौक से महामाया चौक के अतिक्रमण और बेतरतीब पार्किंग के खिलाफ अभियान चलाया। देर शाम चलाए गए अभियान के दौरान एडिश्नल एसपी यातायात ने बताया कि शाम होते ही इंदिरा सेतु और राम सेतु के बीच भीड़ बढ़ जाती है। इसके चलते यातायात व्यवस्था पर भारी दबाव बढ़ जाता है। इस बात को ध्यान में रखकर व्यवस्था के तहत आवश्यकता पड़ने पर सेंदरी तिराहा और मोपका तिराहा से सभी वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। अभियान के दौरान यातायात पुलिस ने नेहरू चौक से सड़क के दोनो तरफ अतिक्रमण को हटाया गया है।
देर शाम वरिष्ठ पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के आदेश पर यातायात पुलिस ने नेहरू चौक से सरकन्डा चौक के बीच अव्यवस्थित यातायात और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों, दुकान संचालको, फुटकर व्यवसाईयों और प्रमुख मार्गो में प्रावधान करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई को अंजाम दिया।
एडिश्नल पुलिस कप्तान यातायात रामगोपाल करियारे ने बताया कि देर शाम नेहरू चौक से लेकर इंदिरा सेतु के बीच सड़क के दोनो तरफ दुकान संचालन करने वालों हटाया गया। सड़क घेरकर व्यवसाय करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
करियारे ने जानकारी दिया कि कुछ दिन पहले ही अतिक्रमण हटाने के दौरान सभी को बेजाकब्जा कर व्यापार करने पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया गया था। बावजूद इसके लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे। इस बात को ध्यान में रखते हुए देर शाम बेजाकब्जा कर व्यापार करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर सामान जब्त किया गया है। होल्डिंग्स, बोर्ड, निर्देशिका फ्लेक्सी सभी प्रकार के अनाधिकृत विज्ञापनों को हटाया गया है।
इसके अलावा सड़क किनारे व्यवसाय करने दुकान संचालकों को निर्देश दिया गया है कि ग्राहकों के वाहनों को उचित जगह पार्किंग कराए। दुकान के सामने बेहतर पार्किंग के लिए स्वयं गार्ड लगाए। यदि निर्देशो का पालन नहीं करना पाया गया तो संभव है कि कठोर कार्रवाई हो।
एडिश्नल एसपी रामगोपाल करियारे ने जानकारी दिया कि शहर के ओवरब्रिज प्रमुख रूप से तिफरा ओवरब्रिज, उस्लापुर ओवरब्रिज इंदिरा सेतु, राम सेतु, शनिचरी रपटा में खासकर सुबह और शाम बहुत भीड़ हो जाती है। परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए नेहरू चौक में बस और ऑटो के स्टापेज को भी प्रतिबंधित किया गया है। सभी स्टापेज को महामाया चौक के आगे स्थानांतरित कर दिया गया है।
करियारे ने बताया कि शाम के समय ओवर ब्रिज पर अत्यधिक भीड़ की स्थिति से बचने के लिए सवारी वाहनों को जरूरत के अनुसार सेंदरी तिराहा से पेंड्रीडीह की तरफ और मोपका तिराहा से लालखदान होते हुए नया बस स्टैंड डायवर्ट किया जाएगा। इस बात की जानकारी बस संचालकों को दी गयी है।