सूदखोरों पर बड़ा प्रहार..,19 मोटरसाइकिलें जब्त, दस्तावेज समेत आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर… सरकंडा पुलिस ने सूट खोरी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। पुलिस ने शिकायत के बाद रेड कार्रवाई कर एक बड़े सूदखोर को गिरफ्तार किया है। ऑपरेशन प्रहार अभियान के दौरान पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कार्रवाई को अंजाम दिया अभियान के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि गिरफ्तार आरोपी बिना किसी वैद्य दस्तावेज के लंबे समय से सूदखोरी का काम करता है ब्याज पर पैसे देकर लोगों को मानसिक करता है। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से गिरवी रखी गई 19 मोटरसाइकिलें बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार ग्राम परसही थाना सरकंडा निवासी गिरफ्तार आरोपी का नाम महेश कुमार डहरिय है। विद्युत कार्रवाई के बाद आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 308(5) तथा कर्जा अधिनियम की धारा 3 औ 4 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
क्या है पूरा मामला ?
ग्राम पंधी थाना सीपत निवासी भागवत प्रसाद सूर्यवंशी ने 10 जुलाई को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया की रूपों की जरूरत के चलते महेश दरिया से कर्ज लिया था । महेश ने कर्ज देने के एवज में 5% ब्याज के साथ मोटरसाइकिल नंबर CG10 AY 8098 और दस्तावेज गिरवी रखवाया।
पीड़ित ने जानकारी दिया कि ब्याज लिए अभी एक महीना भी नहीं हुआ था कि आरोपी ने ब्याज का पैसा और गाड़ी के कागजात मांगना शुरू कर दिया… और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देने लगा। डरकर 400 रुपये ब्याज दिया. और कागजात उसके पास छोड़ा।
डरा धमका कर जमा करता है कागजात
पीड़ित ने बताया कि घटना के बाद आसपास के लोगों से बातचीत की तो पता चला कि महेश डहरिया इसी तरह कई अन्य लोगों की मोटरसाइकिलें भी गिरवी रख चुका है,। और ब्याज के पैसे वसूलने के लिए उन्हें आए दिन धमकाता है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
सरकंडा पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर पतासाजी के लिए विशेष टीम गठित किया गया।
आरोपी के खिलाफ विधिवत करवाई
पुख्ता जानकारी के बाद पुलिस ने दबिश देकर महेश डहरिया को उसके निवास स्थान से हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने ब्याज में पैसा चलाने का अपराध कबूल किया। मांगे जाने पर आरोपी की तरफ से किसी तरह का वैद्य दस्तावेज पेश नहीं किया गया। आरोपी ने कबूल किया कि लोगों की मोटरसाइकिल और कागजात अपने पास गिरवी रखता है। इसके अलावा पांच प्रतिशत ब्याज की दर से वसूली भी करता है।
19 मोटरसाइकिलें जब्त, आरोपी को जेल
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उसके बाड़ी में छिपाकर रखी गई 19 मोटरसाइकिलें बरामद किया है.., आरोपी ने अधिकांश मोटरसाइकिल को गिरवी पर रखना बताया। पुलिस ने सभी दो पहिया वाहनों को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया है।
अधिकारियों का रहा अहम योगदान:
- निरीक्षक निलेश पाण्डेय
- सहायक उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह
- प्रधान आरक्षक बलवीर सिंह, प्रमोद सिंह, संजीव जांगड़े, विवेक राय, सत्य कुमार पाटले, विकास यादव एवं टीम के अन्य सदस्य।