ChhattisgarhBilaspur

मानसिक चिकित्सालय की हकीकत देखने पहुंचे कलेक्टर.. व्यवस्थाओं की एक-एक परत को देखा…इलाज से लेकर भोजन तक लिया फीडबैक

बिलासपुर,..कलेक्टर श्सजय अग्रवाल गुरुवार को सेंदरी स्थित राज्य मानसिक चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल की ओपीडी, वार्ड, दवा वितरण केंद्र, रसोईघर सहित विभिन्न विभागों का गहन अवलोकन किया। मौजूद मरीजों से सीधे संवाद कर सुविधाओं की जानकारी ली।

कलेक्टर के साथ सीईओ जिला पंचायत  संदीप अग्रवाल और सहायक कलेक्टर श्री अरविंथ कुमारन डी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मानसिक रोगियों के इलाज में कोई भी कोताही न हो और उन्हें समुचित दवाएं, भोजन व अन्य आवश्यक सेवाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं।

हर दिन 100 से अधिक मरीजों का इलाज 

राज्य मानसिक चिकित्सालय में प्रतिदिन प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से 100 से अधिक मरीज मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं और परामर्श के लिए आते हैं। कलेक्टर ने महिला, पुरुष वार्ड और पुनर्वास वार्ड का निरीक्षण किया।उन्होंने मरीजों की स्थिति और  सेवाओं का जायजा लिया।  पंजीयन कक्ष और दवा वितरण केंद्र पहुंचकर  व्यवस्थाओं की जानकारी ली और दवाओं की ।

भोजन व्यवस्था और साफ-सफाई का जायजा

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर अग्रवाल ने अस्पताल के रसोईघर का निरीक्षण कर मरीजों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता और व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। इसके अलावा मरीजों से स्वास्थ्य तथा सुविधाओं के संबंध में फीडबैक लिया।

अस्पताल में कैंटीन और मरम्मत कार्यों के निर्देश

कर्मचारियों और अधिकारियों से बातचीत में अस्पताल परिसर में कैंटीन की आवश्यकता बताई गई,।  जिसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने PWD को कैंटीन के लिए एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही, अस्पताल में जहां-जहां मरम्मत की आवश्यकता है, वहां शीघ्र कार्य शुरू करने के निर्देश भी दिए।

 जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश

कलेक्टर ने स्कूलों और अस्पतालों में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग को समन्वय बनाकर इस दिशा में कार्य योजना तैयार करने को कहा, जिससे समाज में नशा मुक्ति को लेकर प्रभावी संदेश दिया जा सके।

अधीक्षक और स्टाफ रहे उपस्थित

निरीक्षण के दौरान मानसिक चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. जे. पी. आर्य, साइकैट्रिस्ट, चिकित्सकगण एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने समर्पित सेवा के लिए अस्पताल स्टाफ की सराहना की और उन्हें मरीजों की सेवा में और अधिक संवेदनशीलता व सतर्कता बरतने के लिए प्रेरित किया।

Back to top button