March vrat tyohar2025 list-जानिए हिंदू नववर्ष की शुरुआत से लेकर रामनवमी और हनुमान जयंती तक के सभी व्रत और त्योहार

March vrat tyohar2025 list-हिंदू पंचांग का पहला माह चैत्र बेहद शुभ और पवित्र माना जाता है। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है और इसी महीने में कई महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार आते हैं, जिनमें नवरात्रि, रामनवमी और हनुमान जयंती प्रमुख हैं।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्मा ने इसी महीने में सृष्टि की रचना की थी, इसलिए यह माह विशेष रूप से पूजा-पाठ और व्रत रखने के लिए शुभ माना जाता है।March vrat tyohar2025 list
कब शुरू होगा चैत्र माह 2025?
चैत्र माह 2025 की शुरुआत 15 मार्च को कृष्ण प्रतिपदा तिथि से होगी और इसका समापन 12 अप्रैल को चैत्र पूर्णिमा के दिन होगा। इस दौरान कई प्रमुख व्रत और त्योहार मनाए जाएंगे, जो भक्तों के लिए अत्यंत फलदायी माने जाते हैं।
चैत्र माह के महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार/March vrat tyohar2025 list
चैत्र माह में कई प्रमुख त्योहार और व्रत आते हैं, जो हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखते हैं। इस बार गुड़ी पड़वा, चैत्र नवरात्रि और हिंदू नववर्ष की शुरुआत 30 मार्च को होगी, जबकि रामनवमी 6 अप्रैल और हनुमान जयंती 12 अप्रैल को मनाई जाएगी। इस महीने की प्रमुख एकादशियों में पापमोचिनी एकादशी (25 मार्च) और कामदा एकादशी (8 अप्रैल) शामिल हैं।
हिंदू नववर्ष 2028 की शुरुआत
इस साल 30 मार्च 2025 को हिंदू नववर्ष संवत 2028 की शुरुआत होगी। इस बार हिंदू नववर्ष की शुरुआत रविवार से हो रही है, जिसके कारण नववर्ष के राजा सूर्य देव होंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब सूर्य नववर्ष का राजा होता है, तो यह राजनीति में बड़े बदलाव लेकर आता है। वहीं, किसानों के लिए यह समय कुछ चुनौतीपूर्ण रह सकता है।
चैत्र नवरात्रि 2025: मां दुर्गा की आराधना का शुभ समय
चैत्र माह का सबसे महत्वपूर्ण पर्व चैत्र नवरात्रि होता है, जो इस बार 30 मार्च से शुरू होकर 8 अप्रैल तक चलेगा। इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है और भक्त व्रत रखते हैं।
हनुमान जयंती और रामनवमी का विशेष महत्व
चैत्र माह में भगवान श्रीराम और हनुमान जी की विशेष पूजा की जाती है। रामनवमी 6 अप्रैल को मनाई जाएगी, जबकि हनुमान जयंती 12 अप्रैल को होगी। इस दिन हनुमान भक्त विशेष पूजा और हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं।