jsw cement ipo allotment status: ऐसे चेक करें स्टेटस, जानें GMP और सब्सक्रिप्शन डिटेल्स

jsw cement ipo allotment status।JSW Cement IPO का अलॉटमेंट मंगलवार, 12 अगस्त 2025 को फाइनल हो गया है।
कंपनी को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और यह आईपीओ 7.77 गुना सब्सक्राइब हुआ। 1.60 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले 140.93 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां आईं। यह आईपीओ सोमवार, 11 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हुआ था।
अलॉटमेंट के फाइनल होने के बाद निवेशक बीएसई, एनएसई या रजिस्ट्रार KFin Technologies की आधिकारिक वेबसाइट पर स्टेटस चेक कर सकते हैं।
jsw cement ipo allotment status देखने यहां जाए
बीएसई की वेबसाइट पर अलॉटमेंट चेक करने के लिए https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं, ‘Equity’ ऑप्शन चुनें, ‘Issue Name’ में JSW Cement IPO सिलेक्ट करें, फिर अपना एप्लिकेशन नंबर या पैन डिटेल दर्ज करें और ‘सर्च’ पर क्लिक करें।
वहीं, KFin Technologies पर अलॉटमेंट स्टेटस देखने के लिए https://ipostatus.kfintech.com/ पर जाकर डिटेल भर सकते हैं।
ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) की बात करें तो नॉन-लिस्टेड बाजार में JSW Cement के शेयर इश्यू प्राइस से 4.25 रुपये ऊपर ट्रेड कर रहे हैं। यानी लिस्टिंग पर मामूली प्रीमियम मिलने की उम्मीद है।
सब्सक्रिप्शन डाटा के अनुसार, रिटेल निवेशकों का रिस्पॉन्स 1.81 गुना रहा, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) का सब्सक्रिप्शन 10.97 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) सेगमेंट का सब्सक्रिप्शन 15.80 गुना दर्ज किया गया।