Big news

जेल से निकला,फिर पहुंच गया जेल…ऐसे पकड़ाया बैटरी चोरी का गायब चौथा आरोपी…स्कूल के सामने पकड़ाया चाकूबाज

अलग अलग ठिकाने से पकड़ाए दो चाकूबाज..दोनों को जेल

बिलासपुर—-सरकन्डा पुलिस ने ई रिक्शा बैटरी चोरों के जुर्म में फरार चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है।गिरफ्तार चौथा आरोपी शराब मामलें के्द्रीय जेल से जमानत पर छूटा था। लेकिन पुलिस ने जेल से छूटते ही आरोपी शिव राजपूत को बैटरी चौरी के जुर्म में धर दबोचा। आरोपी को प्रकरण में पहले से ही गिरफ्तार तीन आरोपियों के पास भेज दिया है। इसके अलावा अलग अलग थाना पुलिस ने चाकूबाजों को भी न्यायिक रिमाण्ड पर जेल पहुंचाया है।
जेल से निकला फिर जेल पहुंचा
सरकन्डा पुलिस ने तीन महीने से फरार ई रिक्शा बैटरी चोर को पक़ड़ा है। ममले को लेकर अलग अलग समय में पीड़ित लक्ष्मी प्रसाद यादव निवासी भाठापारा खमतराई, राज कुमार यादव, शब्बीर अली, टिकाराम सूर्यवंशी, भूपेन्द्र पटेल ने अपराध दर्ज कराया था। लगातार मिल रही शिकायत के बाद ई रिक्शा बैट्री चोरी की पतासाजी अभियान चलाया गया। इस दौरान तमाम सीसीटीव्ही कैमरों को खंगाला गया। फुटेज के आधार पर संदेही सुनील कुमार साहू निवासी चिंगराजपारा को पकड़ा गया।
पूछताछ के दौरान संदेही सुनील साहू ने  साथी ओम प्रकाश खाण्डे उर्फ दादू, शिवा राजपूत और प्रदीप साहू के साथ मिलकर अलग अलग समय में बैटरी चोरी की घटना को कबूल किया। पुलिस ने चोरी की बैटरी जब्त कर आरोपी सुनील साहू, ओमप्रकाश खाण्डे को विधिवत् गिरफ्तारी के बाद जेल दाखिल कराया। इस दौराना जानकारी मिली कि अन्य आरोपी शिवा राजपूत थाना आबकारी एक्ट के तहत जेल मे बन्द है। केन्द्रीय जेल में बन्द  सम्पर्क करने पर  जानकारी मिली कि शिवा राजपूत जमानतपर बाहर है। इसके बाद पतासाजी कर आरोपी शिवा राजपूत को बैटरी के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी का जुर्म कबूल किया। गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
स्कूल के सामने चाकूबाज पकड़ाया
तोरवा थाना पुलिस को जानकारी मिली कि एक व्यक्ति भारत माता स्कूल के सामने स्थित तिराहा पर चाकू आने जाने वाले धमका रहा है। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगा। दौड़ाकर चाकू के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी का डीकेश्वर राव रपीएफ कालोनी बुधवारी बाजार का रहने वाला है। गिरफ्तारी के बाद  न्यायालय के सामने पेश किया गया।
चाकू के साथ पकड़ाया आरोपी
सरकन्डा पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान सूर्या चौक चिंगराजपारा में एक व्यक्ति को धारदार चाकू के साथ पकड़ा है। आरोपी आने जाने वाले को चाकू दिखाकर डरा धमका रहा था। मुक्तिधाम चौक सरकण्डा से आरोपी मोनू ठाकुर उर्फ पाणों को चाकू के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Back to top button
close