Big news

IPL 2025- नूर अहमद की फिरकी में ऐसे फंसी Mumbai Indians

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने जिस खिलाड़ी पर सबसे ज्यादा पैसा खर्च किया था, उसने पहले ही मुकाबले में अपनी कीमत को पूरी तरह से सही साबित कर दिया। अफगानिस्तान के युवा स्पिनर नूर अहमद ने चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में इस कदर उलझाया कि वे टिक ही नहीं सके।

10 करोड़ में CSK ने खरीदा था नूर अहमद
महज 20 साल के लेफ्ट आर्म स्पिनर नूर अहमद के लिए आईपीएल 2025 की नीलामी में जमकर होड़ देखने को मिली। मुंबई इंडियंस (MI) और CSK, दोनों ही इस युवा स्पिनर को अपनी टीम में शामिल करना चाहते थे। शुरुआत में गुजरात टाइटंस ने उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन इस बार नूर की कीमत सीधे 10 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।

चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले 5 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी, लेकिन गुजरात टाइटंस ने “राइट टू मैच” कार्ड का इस्तेमाल कर दिया। इसके बाद CSK ने बोली को सीधे दोगुना कर दिया और किसी तरह इस बेहतरीन स्पिनर को अपनी टीम में शामिल करने में सफल रही।

पहले ही मुकाबले में कहर बरपाया
आईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच में नूर अहमद ने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। उनकी खतरनाक गेंदबाजी के आगे सूर्यकुमार यादव की टीम 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 155 रन ही बना सकी

नूर अहमद ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 4 बड़े विकेट चटकाए। उनका सबसे अहम शिकार मुंबई इंडियंस के कप्तान सूर्यकुमार यादव रहे, जिन्हें उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के हाथों शानदार स्टंपिंग करवा दिया। आईपीएल इतिहास में सूर्यकुमार को इस तरह आउट करने वाले वे सिर्फ तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।

इसके अलावा, उन्होंने तिलक वर्मा, रॉबिन मिंज और नमन धीर को भी पवेलियन भेजकर मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।

आईपीएल में नूर अहमद का शानदार रिकॉर्ड
अब तक नूर अहमद ने आईपीएल में कुल 24 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 24.10 की औसत से 28 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी सिर्फ 7.92 की रही है, जो किसी भी टी20 गेंदबाज के लिए शानदार आंकड़ा माना जाता है।

Back to top button