bureaucrats

काउंसलिंग के नाम पर क्रूरता: 3 महिला पुलिसकर्मियों पर FIR…50 हजार लेते पकड़ी गई थीं पूर्व थाना प्रभारी

रायपुर… राजधानी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया हैl महिला सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाली पुलिस अधिकारी खुद ही कानून की मर्यादाएं लांघती नजर आईं। पूर्व महिला थाना प्रभारी बेदवती दरियों, एएसआई शारदा वर्मा और महिला आरक्षक फगेश्वरी कंवर के खिलाफ एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

पीड़िता का कहना है कि पति-पत्नी के बीच काउंसलिंग के दौरान हुए विवाद के बाद न सिर्फ उसका पक्ष अनसुना किया गयाl  बल्कि महिला पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार किया। पीड़िता के अनुसार, गले और पीठ पर डंडों से मारे जाने के स्पष्ट निशान मौजूद हैं।

मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने एफआईआर तो अब दर्ज की है, लेकिन यह भी सीधे कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद। इससे पहले पीड़िता द्वारा दी गई शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी, जिसके चलते उसे अदालत की शरण लेनी पड़ी।

इस पूरे विवाद में पीड़िता के पति आसिफ अली के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है।

गौरतलब है कि आरोपित बेदवती दरियों पहले भी विवादों में रह चुकी हैं। हाल ही में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने उन्हें 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। इस मामले के चलते वह पहले से ही निलंबित चल रही हैं।

अब जबकि एक साधारण काउंसलिंग सत्र में भी महिला की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं, यह मामला छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्यप्रणाली और जवाबदेही पर एक बार फिर उंगलियां उठा रहा है।

Back to top button