IAS Transfer : प्रशासनिक फेरबदल में कई वरिष्ठ अफसरों को नई जिम्मेदारी, देखें किसे मिला कौन-सा प्रभार

IAS Transfer : मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य प्रशासन में एक बार फिर बड़ा बदलाव करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारियों के प्रभार में महत्वपूर्ण फेरबदल किया है।
सामान्य प्रशासन विभाग (GAD MP) द्वारा जारी आदेश के अनुसार दो वरिष्ठ IAS अधिकारियों का तबादला किया गया है, जबकि कई अन्य अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
जारी आदेश के अनुसार केसी गुप्ता को राज्यपाल के अपर सचिव पद से मुक्त कर अब अपर मुख्य सचिव, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग में पदस्थ किया गया है।
वहीं प्रमुख सचिव, पर्यावरण विभाग एवं पर्यावरण आयुक्त तथा महानिदेशक एप्को (APCO) को अब राज्यपाल के प्रमुख सचिव के रूप में पदस्थ किया गया है।
अशोक बर्णवाल, जो वर्तमान में अपर मुख्य सचिव, वन विभाग एवं कृषि उत्पादन आयुक्त हैं, उन्हें अब अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अपर मुख्य सचिव, पर्यावरण विभाग एवं पर्यावरण आयुक्त तथा महानिदेशक एप्को का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
इसके साथ ही चंद्रमौली शुक्ला, जो कि एम.पी. इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड और मध्यप्रदेश स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के प्रबंध संचालक हैं, तथा आयुक्त विमानन का अतिरिक्त दायित्व संभाल रहे हैं, उन्हें अब अपर सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय का प्रभार भी अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण, दीपक आर्य को अब उनके वर्तमान कार्यों के साथ-साथ कार्यपालन संचालक, एप्को भोपाल का अतिरिक्त दायित्व भी सौंपा गया है।
इसके अलावा आदेश में स्पष्ट किया गया है कि केसी गुप्ता के नए पदभार ग्रहण करने के बाद अमित राठौर को प्रमुख सचिव, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया जाएगा।
वहीं दीपक आर्य द्वारा एप्को भोपाल का कार्यभार संभालने के बाद श्रीमती उमा महेश्वरी आर, जो कि वर्तमान में OSD सह-आयुक्त-सह-संचालक, भारतीय चिकित्सा पद्धति एवं होम्योपैथी, भोपाल हैं, उन्हें एप्को के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया जाएगा।ias transfer