Big news

खनिज विभाग की कार्रवाई में…एक जेसीबी..सात वाहन बरामद….सभी गाड़ियां पुलिस के हवाले…विभाग ने जारी किया नोटिस

वाहन मालिकों के खिलाफ दर्ज होगा अपराध

बिलासपुर—कलेक्टर आदेश पर खनिज अमला ने कार्रवाई कर सात वाहनों को रेत परिवहन करते पकड़ा है। इसके अलावा रेत का अवैध उत्खनन करते एक जेसीबी को भी बरामद किया है। विभाग ने रेड कार्रवाई के बाद बरामद सभी वाहनों को पुलिस के हवाले कर दिया है। साथ ही वाहन मालिकों के खिलाफ खनिज एक्ट के तहत नोटिस जारी कर भारी भरकम जुर्माना भी ठोंका है। खनिज अधिकारी ने बताया कि समय पर चालान कार्रवाई पूरी नहीं होने की सूरत में वाहनों को कोर्ट के हवाले कर वाहन मालिकों के खिलाफ अपराध दर्ज कराया जाएगा। 
 
       खनिज अधिकारी रमाकान्त सोनी ने बताया कि कलेक्टर आदेश पर रेत माफियों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में खनिज विभाग की टीम ने अवैध उत्खनन, परिवहन के खिलाफ अभियान चलाया। 10 मई से 13 मई क बीच टीम ने दैजा, बीजा, तखतपुर, मोढ़े, बेलसरी,सकरी, मंगला, धुरिपारा,कुडूदंड ,कोनी और अन्य क्षेत्रों में दबिश देकर वाहनों को जब्त किया है। 
        खनिज विभाग की टीम ने बेलसरी क्षेत्र से खनिज मिट्टी का उतखनन और परिवहन करते 01 जे सी बी समेत 3 ट्रैक्टर जब्त किया है। चारो वाहनों को थाना तखतपुर के हवाले कर वाहन मालिकों को नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह कुडूदंड क्षेत्र से बिना अनुमति  खनिज रेत का उत्तखनन और परिवहन करते 4 ट्रेक्टर को कब्जे में लिया गया है। खनिज नियमों के तहत जब्ती कार्रवाई कर वाहनों को थाना कोनी पुलिस के हवाले किया गया है। 
Back to top button
close