Madhya Pradesh

पारिवारिक विवाद में थानेदार ने खाया जहर.. हालत गंभीर..जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

भोपाल.. राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है, निशातपुरा थाना प्रभारी रूपेश दुबे ने अपने घर में जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या करने की कोशिश की है। उन्हें गंभीर हालत में नेशनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है,। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत गंभीर है

टीआई के जहर खाने की खबर फैलते ही पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही राजधानी के बड़े पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे हैं। देर रात तक अस्पताल के बाहर पुलिस वाहनों की कतार लग गई थी ।

जानकारी के अनुसार, रूपेश दुबे निशातपुरा थाना प्रभारी हैं, जो कोलार इलाके में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं । उन्होंने निशातपुरा थाना क्षेत्र में एक किराए का मकान भी लिया हुआ था।जहाँ उन्होंने यह कदम उठाया। उन्होंने खुद ही अपनी पत्नी को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पत्नी ने स्टाफ की मदद से उन्हें तुरंत नेशनल अस्पताल पहुंचाया।

सूत्रों के मुताबिक, पारिवारिक विवाद के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से रूपेश दुबे और उनकी पत्नी के बीच पारिवारिक मतभेद चल रहे थे, जिससे तनाव बढ़ रहा था । पुलिस अधिकारी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Back to top button