india

IMD Alert: बारिश से राहत और चेतावनी दोनों: अगले 7 दिनों तक देशभर में बदलता रहेगा मौसम का मिजाज, जानिए कहां होगी मूसलाधार बारिश और कहां मिलेगा सुकून

Imd Alert।भारतीय मौसम विभाग ने आगामी सात दिनों के लिए देशभर के मौसम को लेकर विस्तृत अपडेट जारी किया है, जिसमें कहीं भारी बारिश की चेतावनी है तो कहीं सुहावने मौसम की उम्मीद बंधी है।

दिल्ली-एनसीआर के लोगों को फिलहाल भीषण गर्मी और उमस से राहत मिलने के पूरे आसार हैं। राजधानी में 23 से 27 जुलाई तक बादलों की आवाजाही के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। खासतौर पर 23 और 24 जुलाई को गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, जबकि 25 से 27 जुलाई तक भी रुक-रुक कर बारिश का दौर चलता रहेगा। 21 और 22 जुलाई को भी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में वज्रपात और बारिश हो सकती है, हालांकि किसी तरह का मौसम अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

दिल्ली में रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 75 दर्ज किया गया जो साफ हवा का संकेत देता है। विशेषज्ञों के अनुसार अगले कुछ दिनों तक इसमें कोई गिरावट नहीं होगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 31 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

देश के अन्य हिस्सों की बात करें तो उत्तर-पश्चिम भारत में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। आज से लेकर 24 जुलाई तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। हिमाचल में यह सिलसिला 23 जुलाई तक जारी रह सकता है, वहीं पंजाब और जम्मू-कश्मीर में 24 जुलाई तक मूसलाधार बारिश के आसार हैं। पूर्वी राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 26 और 27 जुलाई को तेज बारिश का पूर्वानुमान है।

दक्षिण भारत में भी तेज़ हवाओं और भारी बारिश से सतर्क रहने की जरूरत है। केरल, माहे, कर्नाटक, तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में 21 से 27 जुलाई के बीच भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। तमिलनाडु में 21 और 22 जुलाई को विशेष रूप से भारी बारिश के आसार हैं। कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में भी इस अवधि के दौरान भारी बारिश हो सकती है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

पूर्वी और मध्य भारत भी मानसून की पकड़ में है। छत्तीसगढ़, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल और विदर्भ में 23 से 25 जुलाई तक बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

इसके अलावा मध्य प्रदेश और झारखंड में भी 23 से 27 जुलाई तक लगातार बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। बिहार में 21, 24 से 27 जुलाई तक बारिश का जोर रहने वाला है, जिससे जलभराव की स्थिति बन सकती है।

पूर्वोत्तर भारत के राज्यों जैसे असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और त्रिपुरा में भी तेज बारिश का पूर्वानुमान है।

21 से 27 जुलाई तक इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, जो बाढ़ जैसे हालात भी पैदा कर सकती है।

Back to top button