BilaspurChhattisgarh

नशीली कैप्सूल का जखीरा बरामद. दो गिरफ्तार.. नगदी समेत कार, फोन जब्त

बिलासपुर…जिले में फैल रहे नशे के जाल पर बिलासपुर पुलिस ने एक बार फिर करारा प्रहार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के नेतृत्व में चल रहे “ऑपरेशन क्लीन” के तहत  कोनी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने 698 प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल सहित एक युवक को रंगेहाथ पकड़ा है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी यह कैप्सूल स्थानीय दवाई दुकान संचालक से खरीदता था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।–

 स्विफ्ट कार से मिला नशे का जखीरा

पुलिस को को सूचना मिली कि एक युवक स्विफ्ट कार में अवैध नशीली कैप्सूल लेकर बिलासपुर से घुटकू की ओर जा रहा है। थाना प्रभारी कोनी के नेतृत्व में टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घुटकू मुख्य मार्ग पर घेराबंदी की। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर तलाशी ली, जिसमें उसके पास से 698 नग प्रतिबंधित कैप्सूल, स्विफ्ट कार, मोबाइल फोन और नगद बरामद हुए। जब्त सामग्री की कुल कीमत करीब साढे तीन रूपयों से अधिक है।

आरोपी और सप्लायर, सलाखों के पीछे

पुलिस ने मौके से आरिफ़ मोहम्मद, निवासी महामाया पारा, घुटकू को गिरफ्तार किया। आगे की पूछताछ में उसके सप्लायर का नाम निशांत गोस्वामी दवा दुकान संचालक के रूप में सामने आया। पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।

 नशे के खिलाफ पुलिस की जंग

मुख्यमंत्री के हालिया निर्देशों के अनुरूप, जिले में पुलिस प्रशासन मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ मिशन मोड पर अभियान चला रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के नेतृत्व में विशेष टीमें लगातार कार्रवाई में जुटी हैं। नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Back to top button
close