आपणों राजस्थान

राजस्थान में खेजड़ी पेड़ों की आग पर सियासत गरम: विधायक रविंद्र सिंह भाटी का प्रशासन पर सीधा हमला

Rajasthan के बाड़मेर जिले के शिव उपखंड में खेजड़ी पेड़ों की अवैध कटाई और जलाने की घटना को लेकर सियासत गरमा गई है। शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने इस मुद्दे पर प्रशासन को जमकर घेरा और मौके पर मौजूद डीएसपी मानाराम गर्ग को कड़ी फटकार लगाई। अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े। क्लिक करे।

उन्होंने सवाल किया कि जब रात भर खेजड़ी के पेड़ जलाए जा रहे थे, तब पुलिस की गश्त कहां थी? क्या चेतक गाड़ियां सिर्फ दिखावे के लिए हैं?

विधायक ने आरोप लगाया कि जिस समय देशभर में एक पेड़ को मां के नाम समर्पित करने की मुहिम चल रही है, उस समय प्रशासन की आंखों के सामने हजारों खेजड़ी के पेड़ जलाए जा रहे हैं।

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस लापरवाही को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और वे स्वयं सरकार तक यह मामला पहुंचाएंगे। विधायक ने डीएसपी को मौके पर चलने को कहा और वहां राख से उठता धुआं दिखाया, जिससे यह साफ हुआ कि हाल ही में पेड़ जलाए गए हैं।

घटना बरियाड़ा और खोड़ाल गांव की है, जहां पिछले चार महीनों से ग्रामीण सोलर कंपनी के खिलाफ धरने पर बैठे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि उन्हें जमीन का उचित मुआवजा मिले और ओरण भूमि को मवेशियों के लिए संरक्षित किया जाए।

लेकिन इन सबके बीच शनिवार देर रात खेजड़ी के पेड़ों को आग के हवाले कर दिया गया, जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने विधायक को दी। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने न सिर्फ कोई कार्रवाई नहीं की बल्कि उन्हें धमकाया गया कि विरोध किया तो गिरफ्तार कर लिए जाओगे।

विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने धरना स्थल पर पहुंचकर डीएसपी से तीखे सवाल किए और कहा कि पुलिस अगर समय रहते सुनती तो ग्रामीणों को चार महीने से धरने पर नहीं बैठना पड़ता।

उन्होंने कहा कि गश्त का मकसद केवल गड्ढा देखना नहीं होता, बल्कि ऐसी घटनाओं को रोकना भी है। उन्होंने प्रशासन पर किसानों को दबाने और गरीबों की आवाज कुचलने का आरोप लगाया।

विधायक ने कहा कि अब वे भी ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठेंगे और यदि प्रशासन को गिरफ्तार करना है तो उन्हें भी साथ ले जाए। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर चार महीने बीत जाने के बाद भी जांच क्यों पूरी नहीं हुई। जब अधिकारी और विधायक मौके पर पहुंचे तो खेजड़ी के पेड़ की राख से अभी भी धुआं निकल रहा था, जो पूरे मामले की गंभीरता को दर्शाता है।

Back to top button