विदेश में रच दिया इतिहास: इंग्लैंड की धरती पर रवींद्र जडेजा का ऑलराउंड जलवा

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड दौरे पर अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया है। निचले क्रम पर उतरकर ताबड़तोड़ रन बनाने वाले जडेजा ने इस टेस्ट सीरीज में लगातार अपनी क्लास साबित की है।
चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में जडेजा ने 65 रनों की शानदार पारी खेलते हुए इंग्लैंड में अपने 1000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं। इस पारी के साथ उन्होंने विदेशी धरती पर एक ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है।
रवींद्र जडेजा अब पहले ऐसे भारतीय ऑलराउंडर बन गए हैं जिन्होंने किसी विदेशी देश में टेस्ट क्रिकेट में 1000 से ज्यादा रन और 30 से ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। इंग्लैंड में वह अब तक 1000+ रन और 34 विकेट ले चुके हैं।
इससे पहले किसी भी भारतीय ऑलराउंडर ने विदेश में यह डबल माइलस्टोन हासिल नहीं किया था, जिससे यह कारनामा और भी खास हो गया है।
जडेजा ने इस टेस्ट सीरीज में बेहतरीन लय में बल्लेबाजी की है। दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने दोनों पारियों में 89 और 69 रन की उपयोगी पारियां खेलीं, जबकि तीसरे टेस्ट में भी 72 और 61 रन के योगदान से भारतीय पारी को मजबूत किया।
चौथे टेस्ट की पहली पारी में 20 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में वह 65 रनों पर नाबाद हैं। अब तक इस सीरीज में उनके बल्ले से कुल 411 रन निकल चुके हैं, जो यह दर्शाता है कि वह सिर्फ गेंदबाज नहीं, एक भरोसेमंद बल्लेबाज भी हैं।
साल 2012 में इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले जडेजा ने अब तक भारत के लिए 84 टेस्ट मैचों में 3781 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं।
वहीं गेंद से भी उनका कमाल जारी है और उन्होंने अब तक 330 टेस्ट विकेट अपने नाम किए हैं। घरेलू मैदानों पर तो वह हमेशा असरदार रहे हैं, लेकिन इंग्लैंड जैसी मुश्किल परिस्थितियों में इस तरह का प्रदर्शन उनकी क्लास और अनुभव को साबित करता है।