Bilaspur
पॉक्सो के शिकंजे में फंसा हैवान.. पुलिस की तेजी से नाबालिक को मिला न्याय.. आरोपी को जेल

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
यहाँ आपके प्रेस नोट के आधार पर तैयार किया गया एक सशक्त और संवेदनशील समाचार रिपोर्ट है, जो गंभीर विषयवस्तु को
बिलासपुर …चकरभाठा थाना क्षेत्र में 12 वर्षीय नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
पीड़िता की मां ने एक स्कूल शिक्षिका के साथ थाना चकरभाठा पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता की माने बताया कि ग्राम छतौना आवास पर थाना चकरभाठा निवासी अर्जुन यादव ने उनकी नाबालिग बेटी को मारपीट किया। और, डरा-धमकाकर बलात्कार किया है।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(2)(M), 351(2) बीएनएस एवं पोक्सो अधिनियम की धाराओं के तहत तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम ने पतासाजी कर आरोपी को गिरफ्तार किया। अपराध स्वीकार करने पर विधिवत कार्रवाई कर आरोपी को प न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।