ChhattisgarhBilaspur

कोरोना की दहशत…सरकार ने जारी किया फरमान…हरकत में आया सिम्स.. डॉक्टरों ने मॉकड्रिल कर खुद को जांचा परखा

सरकार ने जारी चिकित्सालयों को जारी किया अलर्ट मोड आदेश

बिलासपुर—-कोरोना से झटका खाने के बाद जिला प्रशासन ने एक बार फिर कोविड संक्रमण से बचने के लिए कमर कस लिया है। कलेक्टर आदेश पर प्रशासन की देखरेख में सिम्स में कोविड संक्रमण से निपटने गुरूवार को मॉकड्रिल किया गया। मॉकड्रिल में सिम्स समेत सभी चिकित्सकों ने हिस्सा लिया। जानकारी देते चलें कि कोविड के संभावित खतरों को देखते हुए केन्द्र और राज्य सरकार ने राज्य के सभी चिकित्सालयों को अलर्ड मोड में रहने को कहा है। 
 सिम्स चिकित्सालय में कोविड की आपातकालीन स्थिति से निपटने  मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।  मॉकड्रिल सिम्स डीन डॉ रमणेश मूर्ति और चिकित्सा अधीक्षक डॉ अर्चना सिंह, नोडल अधिकारी डॉ भूपेन्द्र कश्यप के निर्देशन में किया गया। डीन ने बताया कि केन्द्र और राज्य सरकार ने कोविड संक्रमण के संभावित खतरों को देखते हुए राज्य के सभी चिकित्सालयों को अलर्ट मोड में रहने को कहा है।
 रमणेश मूर्ति ने जानकारी दिया कि ऐसे मरीज जिन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। अथवा लंबे समय से खांसी, सर्दी-जुकाम, लूज मोशन, हॉथ-पैर में जकड़न, बुखार, सुगंध और दुर्गन्ध नहीं महसूस कर पा रहे हैं। उन्हें तत्काल चिकित्सालय पहुंचकर टेस्ट करना चाहिए। डॉ. रमणेश ने बताया कि माक् ड्रिल का उद्देश्य लोगों को कोविड के प्रति जागरूक करना है। मॉक ड्रिल के दौरान टीम ने त्वरित कार्यवाही कर मरीज को स्ट्रेचर पर स्टेबलाइज किया । मरीजों को ऑक्सीजन मास्क लगाया गया । इसके बाद तथाकथित मरीज को वार्ड में शिफ्ट किया गया।
  मॉकड्रिल के दौरान मेडिसीन विभाग चिकित्सक ने अपनी जिम्मेदारियों को संभाला। मरीज को बेड पर लेटाने के बाद सबसे पाहले ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन स्तर को परखा गया।  चेतना की स्थिति का मुल्यांकन कर ईलाज शुूरू किया गया। डॉ. मूर्ति ने बताया कि मरीज के नाक और गले से सेंपल लेकर वायरोलॉजी विभाग कोविड जांच के लिए भेजा गया। इसके बाद आई.वी. लाइन के माध्यम से जीवन रक्षक दवाईयां दी गई।
    मॉकड्रिल के माध्यम से आपातकालीन स्थितियों में त्वरित और समन्वित चिकित्सीय सेवायें प्रदान करने की तैयारी का मुल्यांकन किया गया। मॉकड्रिल में सिम्स चिकित्सालय में कार्यरत डॉ सुनील कुमार पेंड्रो, चिकित्सा अधिकारी, डॉ आद्या सिंगरौल, कैजुअल्टी मेडीकल ऑफीसर,स्वाती कुमार, सहायक नर्सिंग अधीक्षक, सरिता बहादुर, नर्सिंग सिस्टर, पुष्पलता शर्मा, कंचन चौबे, शिरोमणी नायक, गोल्डन काशी, लैब टेक्निीशियन, वार्ड ब्वाय संजय श्रीवास, मुकेश भोई, मणी श्रीवास, गोविंद, सलीम ने मॉकड्रिल में अहम् योगदान दिया।

Back to top button