Bilaspur

रात की गलियों से लेकर पंडाल तक – अपराधियों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार.. कई आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर….जिले में अपराध, असामाजिक गतिविधियों और हथियार लेकर घूमने वाले तत्वों के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है। थाना कोटा और थाना सिविल लाईन पुलिस की अलग-अलग टीमों ने हाल ही में की गई कार्रवाइयों में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर अवैध हथियार बरामद किए, मारपीट व अशांति फैलाने वालों को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया में प्रस्तुत किया। पुलिस प्रशासन का उद्देश्य कानून-व्यवस्था बनाए रखना और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। सभी थाना क्षेत्रों में गश्त, चेकिंग और सतर्कता अभियान जारी रहेगा।

 थाना कोटा में चाकू के साथ गिरफ्तार

थाना कोटा पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान एक व्यक्ति को धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। 7 सितंबर की दरम्यानी रात नेवरा एवं गनियारी क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में घूमते पाए गए आरोपी कुनानू उर्फ नानू वर्मा (27 वर्ष) निवासी गनियारी से चेकिंग के दौरान एक धारदार चाकू बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

 गाली-गलौच और मारपीट, चाकू बरामद

थाना सिविल लाईन पुलिस ने गाली-गलौच, धमकी और मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से लोहे का चाकू बरामद किया है। शिकायतकर्ता श्याम रजक ने बताया कि मोहल्ले के गणेश पंडाल के पास आरोपी सानू उर्फ प्रशांत महंत और उसके साथियों ने गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी तथा हाथ-मुक्का और लाठी-डंडों से हमला किया। जामा तलाशी में आरोपी के पास से लोहे का चाकू मिला, जिस पर आम्र्स एक्ट की धारा 25 जोड़ी गई। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया गया है। फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

 अशांति फैलाने वालों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

थाना सिविल लाईन पुलिस ने मगरपारा और कुदुदण्ड क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने और अशांति फैलाने की कोशिश करने वाले आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। आरोपियों में रोहन पटेल , राम कुमार दुबे  और यश सिंह राजपूत  शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर प्रकरण कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया।

शराब भट्टी के पास मारपीट.. फरार आरोपी गिरफ्तार

थाना सिविल लाईन पुलिस ने शराब भट्टी मंगला के पास पैसे की मांग पर मारपीट कर घायल करने वाले फरार आरोपी अमित यादव उर्फ फोनी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। 3 जुलाई को आरोपी ने प्रार्थी से पैसे मांगने पर इंकार करने पर गाली-गलौच करते हुए शराब की बोतल से हमला कर घायल कर दिया था। घटना के बाद से आरोपी फरार था, जिसे 8 सितंबर को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है।

Back to top button