आहार से आकार तक – पोषण माह में होगा अनूठा संगम.. पढ़ें जानकारी भरी खबर

बिलासपुर….स्वस्थ समाज की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए जिले में आज से राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन शुरू हो रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग के नेतृत्व में यह अभियान 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। कलेक्टर ने सभी विभागों को जिम्मेदारियां सौंपते हुए इसे जनभागीदारी से सफल बनाने के निर्देश दिए हैं।
पोषण को जीवन शैली से जोड़ने का प्रयास
पोषण माह के तहत बच्चों, किशोरों, युवाओं, गर्भवती महिलाओं और परिवारों को पोषण से जुड़े मुद्दों पर जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 18 सितम्बर को आंगनबाड़ी केंद्रों पर बीएनआई स्क्रीनिंग और विकास मापन शिविर लगेगा। वहीं, चीनी और तेल की खपत कम करने, मोटापे से बचाव में आयुष की भूमिका और जंक फूड के दुष्प्रभावों पर सामुदायिक सत्र और वेबीनार आयोजित किए जाएंगे।
पिता की भागीदारी से पोषण संदेश
19 सितम्बर को ग्राम पंचायत स्तर पर पिता के नेतृत्व में पौष्टिक व्यंजन प्रतियोगिता और स्वस्थ भोजन पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित होगी। साथ ही पोषण प्रतिज्ञा का सामूहिक वाचन कर परिवारों को पोषण के प्रति सजग बनाया जाएगा।
स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी विशेष पहल
20 सितम्बर को स्कूल शिक्षा विभाग आपार आईडी और आभा आईडी निर्माण के लिए शिविर लगाएगा, जिससे बच्चों और युवाओं का स्वास्थ्य डेटा व्यवस्थित हो सके। 21 सितम्बर को गर्भवती महिलाओं का वजन और हीमोग्लोबिन स्तर जांच कर पोषण ट्रेकर ऐप पर जानकारी दर्ज की जाएगी।
जीवन का उत्सव बनाने की पहल
कलेक्टर ने कहा कि पोषण सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि स्वस्थ जीवन की आधारशिला है। उन्होंने सभी विभागों से अभियान को प्रभावी बनाने, जागरूकता फैलाने और पोषण से जुड़े मिथकों को दूर करने की अपील की। जिलेभर में इसे उत्सव की तरह मनाने की तैयारी की जा रही है।