बार-बार नियम तोड़े..यातायात टीम का सख्त जवाब – 610 लाइसेंस निलंबित..अब होगा निरस्त

बिलासपुर..सड़क हादसों पर रोक लगाने और नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से बिलासपुर पुलिस ने सख्त अभियान शुरू कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर यातायात पुलिस ने अब तक 610 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित कर कठोर कार्रवाई की है। साथ ही बार‑बार नियम तोड़ने वालों के लाइसेंस के निरस्तीकरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर प्रभावी निगरानी रखते हुए पुलिस मुख्यालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप यह कार्रवाई की जा रही है। सड़क दुर्घटनाओं में मौत या गंभीर चोट का कारण बनने वाले वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबन एवं निरस्तीकरण के साथ-साथ शराब, नशे, तेज़ रफ्तार, मोबाइल उपयोग, गलत दिशा में वाहन चलाना, स्टंटिंग, माल वाहन में सवारी ढोना, सिग्नल तोड़ने जैसे उल्लंघनों में भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस विज्ञप्ति में बताया गया है कि नियम तोड़ने वालों की जानकारी आईटीएमएस सर्वर में सुरक्षित की जा रही है। दोबारा या बार‑बार उल्लंघन पर ऑटोमेटिक मोड में लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। इससे बचाव का एकमात्र तरीका है – सड़क पर चलते समय हर नियम का पालन करना।
यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वाहन चलाते समय न केवल स्वयं सावधानी बरतें बल्कि परिवार, दोस्तों और अन्य वाहन चालकों को भी जागरूक करें। पुलिस ने बताया कि 550 से अधिक कैमरों के जरिए लगातार निगरानी कर चालानी कार्रवाई की जा रही है ताकि हर वाहन चालक अनुशासित होकर सुरक्षित तरीके से सड़क पर चल सके।
कलेक्टर कार्यालय में हुई बैठक में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह शहर हम सबका है। यदि हर नागरिक यातायात नियमों का पालन करेगा तो सड़क हादसों की संभावना कम होगी और शहर में सरल, सुव्यवस्थित, सुरक्षित और सुचारू आवागमन सुनिश्चित किया जा सकेगा।