Big news
क्रिकेट पर आनलाइन सट्टा खिलाते चार आरोपियों को पकड़ा…दिहाड़ी सट्टाबाजों को भी किया गिरफ्तार…फरार मुख्य खाईवाल की तलाश
आईपीएल पर आनलाइन सट्टा खिलाते चार गिरफ्तार

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर–सकरी पुलिस ने आनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाते चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से आधा दर्जन से अधिक मोबाईल फोन, एक एलईडी टी.व्ही,1 सेटअप, नगद और सट्टा-पट्टी बरामद किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7(1) के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपियों का नाम राजाराम ध्रुव, मविस कन्नौजे, ललित कुमार श्रीवास, विनोद श्रीवास है। जबकि मुख्य खाईवाल फरार है। पुलिस ने इसके अलावा दिहाड़ी पर सट्टा लिखने वालों को भी धर दबोचा है।
आरोपियों का नाम पता ठिकाना
1). राजाराम ध्रुव पिता लखाराम ध्रुव उम्र 28 साल साकिन ग्राम हाफा थाना सकरी जिला बिलासपुर
2).मविस कनौजे पिता मनोज कनौजे उम्र 25 साल निवासी ग्राम हाफा थाना सकरी जिला बिलासपुर
3). ललित कुमार श्रीवास पिता अरविंद श्रीवास 40 साल निवासी ग्राम हाफा थाना सकरी जिला बिलासपुर
4). विनोद श्रीवास पिता विजय श्रीवास उम्र 41 साल निवासी ग्राम हाफा थाना सकरी जिला बिलासपुर
सकरी पुलिस को जानकारी मिली कि ग्राम हाफा में कुछ लोग क्रिक लाईन गुरू मोबाईल एप पर आरसीबी और गुजरात के बीच आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाईन सटटा खिला रहे हैं। जानकारी के बाद पुलिस टीम ने अलग अलग ठिकानों पर धावा बोला। धरपकड़ की कार्रवाई में राजाराम ध्रुव के कब्जे एक मोबाईल् और सटटा पटटी के अलावा नगद बरामद किया है। आरोपी मविस कनौजे से एक नग मोबाइल समेत वाट्सअप मैसेज को कब्जे में लिया गया है। ललित कुमार श्रीवास से दो मोबाईलए और एलईडी टीव्ही,एक सेट अप बाक्स, नगदी बरामद हुआ है।
इसी तरह आरोपी विनोद श्रीवास से पुलिस ने तीन नग मोबाईल्ए सट्टा पट्टी लिखा एक रजिस्टर कब्जे में लिया है। आरोपियो ने पूछताछ के दौरान बताया कि अविनाश माधवानी के लिए काम करते हैं। अविनाश गार्डन कालोनी मोपका से ऑनलाईन सटा खिलाने के लिए लाईन देता है। पुलिस के अनुसार चारो आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद मुख्य खाईवाल अविनाश माधवानी की पतासाजी की जा रही है।
चेला गिरफ्तार मुख्य आरोपी फरार
सिटी कोतवाली पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर तेलीपारा रोड जैन लस्सी दुकान के पास धावा बोला। दबिश देकर आरोपी आशीष भोई को अंको पर सट्टा पट्टी लिखते गिरफ्तार किया है। आरोपी से नगद और सट्टापट्टी बरामद किा गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने बताया कि देवरीखुर्द निवासी रिंकु उर्फ नरेश पंजवानी के लिए सट्टा पट्टी लिखता है। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस रिंकु उर्फ नरेश पंजवानी की पतासाजी कर रही है। बहरहाल गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तारी को अंजाम दिया गया है।
रोजी पर सट्टापट्टी काटते पकड़ाया
तोरवा पुलिस ने रोजी पर सट्टापट्टी काटने वाले को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को मुखबीर की सूचना पर पन्ना लाल सांतरा को बरखदान चेक डेम के पास रंगे हाथ सट्टा लिखते पकड़ा है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि चीना मानिकपुरी के लिए सट्टा लिखता है। दिहाड़ी में 100 से 150 रुपए मिलता है। पुलिस ने आरोपी पन्ना लाल सांतरा के कब्जे से नगद समेत सट्टा पट्टी बरामद किया। छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियमके तहत गिरफ्तार भी किया। बहरहाल खाईवाल चीना मानिकपुरी की पुलिस पतासाजी की जा रही है।