Bilaspur

जन्मदिन पर धारदार चाकू से काटा केक..चार आरोपी गिरफ्तार…चाकू और चापड़ बरामद

बिलासपुर.. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के आधार पर तारबाहर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है। वीडियो में आरोपियों को जन्मदिन के मौके पर धारदार चाकू से केक काटते और लोगों को डराते-धमकाते देखा गया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन धारदार स्टील चाकू और एक चापड़ बरामद किया है।

वायरल वीडियो से शुरू हुई कार्रवाई

28 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें डीपूपारा क्षेत्र के कुछ युवक जन्मदिन का जश्न मनाते समय धारदार हथियारों का प्रदर्शन कर लोगों को धमका रहे थे। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल और सीएसपी सिविल लाइन निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कृष्णचंद सिदार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।

डीपूपारा में घेराबंदी, चार आरोपी गिरफ्तार

30 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने डीपूपारा दुर्गा मंदिर के पास घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा।

गिरफ्तार आरोपियों का नाम

गिरफ्तार आरोपियों का नाम गजानंद ध्रुव, रोहित पाल, अंकुश यादव,साहिल कौशल है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 धारदार स्टील चाकू और 01 चापड़ जब्त किया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

पुलिस का सतर्क रवैया सराहा गया

पुलिस की इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक रामनरेश यादव और आरक्षक राजेश श्रीवास, महेन्द्र सोनकर, नुरूल कादिर, भागीरथी गेंदल और रूपलाल चंद्र का विशेष योगदान रहा।

Back to top button
close