पूर्व मंत्री पुत्र पर रेप का संगीन आरोप.. बार-बार किया बलात्कार.. अब रसूखदार दे धमकी

बेंगलुरु.. कर्नाटक बेंगलुरु से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है पूर्व मंत्री प्रभु चौहान के बेटे प्रतीक चौहान पर एक युवती ने बार-बार रेप करने का गंभीर आरोप लगा है । पीड़िता ने बिदर महिला पुलिस स्टेशन में प्रतीक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है,। जिसके आधार पर रेप, धमकी और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।
पीड़िता के अनुसार, उसकी सगाई प्रतीक चौहान से 25 दिसंबर 2023 को हुई थी । उसने आरोप लगाया है कि प्रतीक ने शादी का झांसा देकर लगातार उसका शोषण किया। चौंकाने वाली बात है कि प्रतीक ने कथित तौर पर बेंगलुरु, लातूर महाराष्ट्र और शिरडी के निजी होटलों सहित कई स्थानों पर उसके साथ कई बार रेप किया। पीड़िता ने यह भी बताया कि जब भी वह यौन क्रियाओं में सहयोग करने से इनकार करती थी, प्रतीक उसे शादी न करने की धमकी देता था। महिला ने यह भी बताया कि उसे लगभग तीन बार लातूर ले गया और हर बार उसके साथ जबरदस्ती की ।
आखिरी बार दोनों के बीच 5 जुलाई 2025 को तब झगड़ा हुआ, जब महिला और उसका परिवार शादी की तारीख तय करने के लिए प्रतीक के घर गए थे। कथित तौर पर उन्हें यह कहकर भगा दिया गया कि हम आपकी बेटी से शादी नहीं करेंगे, जो चाहो करो।
पीड़िता की शिकायत पर, प्रतीक चौहान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 376 (N) (बार-बार बलात्कार), 366 (शादी के लिए अपहरण), 324 (चोट पहुंचाना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। यह घटना राज्य में न्याय और सुरक्षा के सवालों को फिर से उठा रही है।