Chhattisgarh

वनभूमि पर यूपी के दबंगों का कब्ज़ा.. प्रशासन मूकदर्शक —न्याय की आस में भटकते ग्रामीण

रामानुजगंज (पृथ्वी लाल केशरी)… बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के दबंगों द्वारा वनभूमि पर खुलेआम कब्ज़ा कर लेने का मामला सामने आया है। स्थिति यह है कि बाहरी घुसपैठिए अब न केवल जंगल-जमीन हड़प रहे हैं, बल्कि स्थानीय ग्रामीणों के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार कर उनकी आज़ादी तक छीन रहे हैं। परेशान ग्रामीणों ने आज कलेक्ट्रेट पहुँचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और तत्काल कार्रवाई की मांग की।

ग्रामीणों का आरोप है कि रघुनाथनगर वन परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 602 में बड़ी संख्या में यूपी के लोग अवैध रूप से बस गए हैं। ये लोग स्थानीय किसानों और ग्रामीणों को जंगल में प्रवेश करने से रोक रहे हैं। यहां तक कि तेन्दूपत्ता, सूखी लकड़ी और अन्य वनोपज लेने तक पर प्रतिबंध लगाने की हिम्मत दिखा रहे हैं। इससे स्थानीय लोगों का जीवनयापन गंभीर संकट में आ गया है।

पूर्व सरपंच शिवप्रसाद पंडों ने बताया कि बाहरी दबंग लगातार वनभूमि को कब्ज़ा कर रहे हैं और शासन-प्रशासन आंख मूंदकर तमाशा देख रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तत्काल इन अतिक्रमणकारियों को नहीं हटाया गया तो ग्रामीण बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

ग्रामीणों का कहना है कि वे पहले ही कई बार प्रशासन को अवगत करा चुके हैं, लेकिन अधिकारी केवल आश्वासन देकर चुप हो जाते हैं। अब स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि घुसपैठिए ही जंगल के असली मालिक बन बैठे हैं और मूल निवासी बेबस होकर न्याय की आस में भटक रहे हैं।

ग्रामीणों ने साफ कहा है कि अगर प्रशासन अब भी नहीं जागा तो वे “उम्र आंदोलन” छेड़ देंगे और इसका पूरा जिम्मेदार शासन-प्रशासन होगा।

Back to top button
close