स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा कार्यालय में ध्वजारोहण.. गूंजे देशभक्ति के तराने

रामानुजगंज (पृथ्वी लाल केशरी)..79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में मंडल अध्यक्ष सीताराम गुप्ता के नेतृत्व में ध्वजारोहण किया गया और सलामी दी गई। कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने राष्ट्रगान गाकर पूरे परिसर को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया।
मंडल अध्यक्ष सीताराम गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि “स्वतंत्रता दिवस हमारे वीर सपूतों के बलिदान को नमन करने और देश की एकता व विकास में योगदान देने का संकल्प लेने का दिन है।”
कार्यक्रम में कन्हैया लाल अग्रवाल, तारावती सिंह, चंदा सिंह, जयप्रकाश गुप्ता, शैलेष कुमार गुप्ता, बासुदेव राय, अश्वनी गुप्ता, डॉ. राकेश गुप्ता, धर्मप्रकाश केशरी, नगर पालिका उपाध्यक्ष शीला जायसवाल, पार्षद सुमित गुप्ता, सुरेश पुरी, अरुण नागवंशी, विजय रावत, अर्जुन दास, रमेश गुप्ता, पवन गुप्ता, मनीषी गुप्ता, सिद्धांत यादव सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ और कनिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।