Big news

कपड़ा दुकान में भीषण आग…लाखों की सम्पत्ति स्वाहा…मौके पर पहुंची सरकन्डा पुलिस..दमकल ने किसी तरह किया आग पर काबू

शार्ट सर्किट से लगी दुकान में आग...लाखों का कपड़ा जलकर खाक

बिलासपुर—बीती देर रात्रि सरकन्डा थाना क्षेत्र स्थित जोरापारा में कपड़े की दुकान में आग लग गयी । आग इतनी भीषण थी कि दुकानदार के पहुंचने से पहले पूरा दुकान जलकर स्वाहा हो गया। खबर मिलते ही सरकन्डा पुलिस टीम पहुंच गयी। सूचना के बाद दमकल की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस और अन्य लोगों के सहयोग से दुकान से लगे अन्य दुकानों के सामनों को आग की चपेट में आने से पहले ही दूर किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग को  किसी तरह काबू में किया गया। 

 गर्मी आगमन के सथ ही आगजनी की घटना शुरू हो गयी है। बीती रात सरकन्डा थाना क्षेत्र के जोरापारा में कपड़े के दुकान में आग लग गयी। आग इतनी भीषण थी कि पुलिस और दमकल टीम के पहुंचने से पहले दुकान मे रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि दुकान में करीब तीन लाख रूपयों से अधिक का सामान था।

  जानकारी के अनुसार मराठी दुकानदार जोरापारा स्थित कपड़े की दुकान बन्द कर रात्रि करीब 9 बजे घर चला गया। आधे घण्टे बाद स्थानीय लोगों से जानकारी मिली की दुकान मे आग लग गयी है। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम भी मौके पर पहुंच गयी। बावजूद इसके दुकान में रखे किसी भी सामान को नही बचाया जा सका। 

 इस दौरान पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से दुकान से लगे आसपास के दुकान के सामान को दूर किया। फिर कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया।

सरकन्डा थानेदार निलेश पाण्डेय ने बताया कि आग ने तेजी से पूरे दुकान को अपने कब्जे ले लिया। किसी तरह आसपास के दुकानों के सामान को हटाया गया। आग पर काबू पाए जाने के बाद भी आगजनी में शिकार दुकान से सामान को बचाया नहीं जा सका है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार करीब तीन लाख रूपयों का नुकसान हुआ है।

Back to top button