BilaspurChhattisgarh

फिल कम्पनी कोयला चोरी…फरार कोयला दलाल दो साल बाद गिरफ्तार..घर में छिपकर बैठा था आरोपी..औचक पहुंची पुलिस

कोयला अफरा तफरी के जुर्म में फरार कोयला दलाल गिरफ्तार

बिलासपुर—-कोयला अपरा तफरी के जुर्म में फरार आदतन बदमाश को रतनपुर पुलिस ने अभियान चलाकर गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार कोयला अफरा तफरी मामले में फरार आरोपी के खिलाफ दो मामलों में अपराध दर्ज है। दयालबन्द निवासी आरोपी का नाम रमाकांत मौर्य है।
पुलिस के अनुसार फिल कोल कम्पनी मैनेजर संतोष सिंह ने कोयला अफरा तफरी मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराया । मैनेजर ने शिकायत में बताया कि कम्पनी का कोयला गेवरा खदान से लोड कर घुटकु कोल वाशरी लाया जा रहा ता। ड्राईवर ने ट्रेलर मालिक शारदा राठौर, मौर्या कोल डिपो मालिक रोमी मौर्या, मौर्या कोल डिपो सुपरवाईजर अजय कुमार सिंह और लोचन रजक के साथ मिलकर मौर्या कोल डिपो मोहतराई से मिलकर कोयला अफरा तफरी को अंजाम दिया।
मैनेजर ने बताया कि आरोपियों ने मिलकर ट्रेलर में लोड उच्च गुणवत्ता के कोयला को मौर्या कोल डिपो में खाली कराया। इसके बाद खराब गुणवत्ता के मिक्स कोयला को लोड कर घुटकु कोल वाशरी पहॅुचाया। मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 407,411,34 के तहत अपराध दर्ज किया।
पुलिस ने तत्कालीन समय खोजबीन अभियान चलाकर आरोपी वाहन चालक बसंत कुमार, वाहन मालिक शारदा राठौर, सुपरवाईजर अजय कुमार सिंह और लोचन रजक को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया। जबकि मौर्या कोल डिपो का आरोपी संचालक रमाकांत मौर्य फरार होने में कामयाब रहा। फरार आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी।
           इसी दौरान जानकारी मिली कि फरार आरोपी अपने घर में छिपा है। मामले को पुलिस कप्तान रजनेश सिंह से अवगत कराया गया। रतनपुर पुलिस टीम ने दयालबंद स्थित आरोपी के घर पर धावा बोला। आरोपी रमाकांत ऊर्फ रोमी मौर्य को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Back to top button