BilaspurChhattisgarh

कुम्भ से पुण्य कमाकर लौटा परिवार..घर से आरोपियों ने किया सोना चांदी पार…पढ़ें आरोपियों ने घटना को कैसे दिया अंजाम

घर और आलमारी का ताला तोड़कर आरोपियों ने चुराया सोना चांदी

बिलासपुर—-सरकन्डा पुलिस ने सोने चांदी की चोरी के अपराध में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद पकड़े गए दोनों आरोपियों को बीएनएस की धारा  331(4), 305(ए), 317(2), 3(5) के तहत जेल दाखिल कराया है। पुलिस ने दोनो आरोपियों को शिकायत के बाद महज 24 घन्टे के अन्दर गिरफ्तार किया है। 
सरकन्डा पुलिस के अनुसार 5 मार्च को अशोक नगर निवासी पीताम्बर साहू ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया । पीड़ित ने बताया कि22 फरवरी 2025 को परिवार के साथ प्रयागराज उत्तरप्रदेश कुम्भ स्नान करने गया। वापस आने पर घर का ताला टूटा हुआ था । घर अंदर सामान अस्त व्यस्त पाया। अज्ञात आरोपी ने आलमारी का लाकर टूटा मिला। आरोपी ने आलमारी में रखे सोने का मंगलसूत्र, कान का टाप्स, सोने का फूली, चांदी के पायल, चैन, अंगूठी समेत करीब सवा लाखा का जेवर पार कर दिया है।
पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया। इसी बीच मुखबीर से जानकारी मिली कि विशु श्रीवास सोने चांदी के जेवर आशुतोष तिवारी के पास बिक्री किया है। सूचना के बाद विशु श्रीवास को घेराबंदी कर पकड़ा गया। छताछ करने पर आरोपी ने चोरी का जुर्म कबूल किया। आरोपी के निशानदेही पर सोने चांदी जेवर के खरीददार आशुतोष तिवारी को भी धर दबोचा। साथ ही सोना चांदी भी बरामद किया। पुलिस ने आरोपी विशु श्रीवास और आशुतोष तिवारी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है।

Back to top button