Big news
आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई…टीम ने यहां से बरामद किया हरियाणा की महंगी शराब…आरोपी गिरफ्तार..भेजा गया जेल
हरियाणा राज्य की कीमती शराब बरामद..आरोपी को किया जेल दाखिल

बिलासपुर—आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई कर करीब 11 लीटर से अधिक हरियाणा राज्य की महंगी विदेशई शराब बरामद किया है। घेराबन्दी के दौरान टीम ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।पकड़ा गया आरोपी रायगढ़ का रहने वाला है। बिलासपुर रेलवे स्टेशन में ग्राहक की तलाश कर रहा था। इसी दौरान मुखबीर की सूचना पर टीम ने धर दबोचा।
आबकारी सहायक आयुक्त नवनीत तिवारी ने बताया कि कलेक्टर के विशेष आदेश पर आबकारी की टीम ने मुखबीर की सूचना पर रेलवे स्टेशन दबिश देते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुखबीर से जानकारी मिली कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में विदेशी अंग्रेजी शराब लेकर परिवहन कर रहा है। इस समय बिलासपुर रेलवे स्टेशन में किसी ग्राहक की तलाश भी कर रहा है।
जानकारी मिलते ही सहायक आबकारी अधिकारी समीर मिश्रा आबकारी दरोगा धर्मेन्द्र शुक्ला की अगुवाई में मौके पर टीम को रवाना किया गया। टीम ने स्टेशन पर घेराबन्दी कर आरोपी को धर दबोचा। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम संदीप कुमार बताया है। आरोपी ने जानकारी दिया कि मूल रूप से हरियाणा राज्य का निवासी है। हाल फिलहाल शराब लेकर रायगढ़ से बिलासपुर आया है।
टीम ने छानबीन के दौरान आरोपी से करीब 12 बाटल रेड लेबल और 2 नग कीमती ब्लैन्डर्स प्राइड शराब जब्त किया है। हरियाणा राज्य की कुल 11 लीटर विदेशी शराब बरामद करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया। आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2) ,36, 59(क) के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को जेल दाखिल कराया गया है।
नवनीत तिवारी ने बताया कि सम्पूर्ण कार्रवाई में सहायक आबकारी अधिकारी समीर मिश्रा, आबकारी उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र शुक्ला, मुख्य आरक्षक जनक राम जगत, निरंजन दड़सेना,आरक्षक गौरव स्वर्णकार, सिद्धार्थ श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे