Chhattisgarh

उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षिका व सीएसी हुए सम्मानित

जशपुर।जिला कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में ओपन लिंक्स फाऊंडेशन (विनोबा एप) द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। जिले में उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए 2 शिक्षिकाओ और 1 संकुल समन्वयक को यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता ने संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया।

इस संबंध यशस्वी जशपुर के सदस्य संजीव शर्मा ने बताया कि जिले के शिक्षकों द्वारा मार्च माह में किये गए शिक्षकीय कार्यों जैसे बोलेगा बचपन एवं नवाचारी गतिविधियों को विनोबा ऐप्प में अपलोड किया था।

गतिविधियों के विश्लेषण के पश्चात उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए शिक्षकों को चयनित किया गया था। साथ ही प्रोजेक्ट ऑफिसर सोमनाथ साहू ने बताया कि बोलेगा बचपन के अंतर्गत शासकीय विद्यालयों में कविता, कहानी वाचन और बच्चों के आत्मविश्वास स्तर को बढ़ाने का कार्य किया जाता है।

इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि विनोबा भावे की टीम जिले में शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए एफएलएन, जवाहर नवोदय परीक्षा की तैयारी में सहयोग के साथ डाटा कलेक्शन का कार्य यशस्वी जशपुर के समन्वय में कर रही है।

यह कार्यक्रम कलेक्टर के मार्गदर्शन में यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता के द्वारा संचालित कराया जा रहा है।

विनोबा ऐप्प के माध्यम से स्कूलों में नवाचारी शिक्षा को दिया जा रहा प्रोत्साहन ज्ञात हो कि महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ में कार्य करने वाली गैर सरकारी संस्थान ओपन लिंक फाउंडेशन के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में विकास करने के लिए विनोबा ऐप्प का विकास किया गया है।

इस अवसर पर मई माह में संकुल समन्वयक गिनाबहार से अपसर हसन , माध्यमिक शाला मटासी से सरिता नायक, माध्यमिक शाला खरिझारिया से ममता कायता को वितरण किया गया। सभी विजेता शिक्षकों को को अवनीश पांडे ने बहुत बहुत बधाई दिया ।

Back to top button