BilaspurChhattisgarh

चुनावः नहीं चली बदमाशों की हेकड़ी..बिना खून खराबा ऐसे हुआ मतदान..पुलिस ने सैकड़ों अपराधियों को भेजा जेल..बनाया रिकार्ड

बदमाशों के बिना हुआ निगम का चुनाव..पुलिस ने बहाया पसीना

बिलासपुर..पिछले दिनों यानी 11 फरवरी को प्रदेश के साथ बिलासपुर जिले में भी चुनाव आयोग ने निकाय चुनाव कराया। अलग बात है कि मतदान का प्रतिशत इस बार बहुत कम रहा। लेकिन पहली बार चुनाव के दौरान अपराध पर पुलिस का भयंकर नियंत्रण रहा। यदि राजा रघुराज सिंह स्टेडियम छिटपुट घटना को बात छोड़ दें तो जिले में मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा। निश्चित रूप से इस बार पुलिस ने रीति नीति से बाहर आकर मेहनत किया। और जनता ने पूरी आजादी के साथ मतदान कर अपने अधिकार का प्रयोग किया। शायद ऐसा पहली बार हुआ कि निगम चुनाव के दौरान ना तो चाकूबाजी की खबर सामने आयी..और ना ही मारपीट की घटना को किसी ने अंजाम दिया। अतिरिक्त पुलिस कप्तान अर्चना झा ने बताया कि इसका श्रेय आईजी डॉ.संजीव शुक्ला और पुलिस कप्तान रजनेश सिंह  को जाता है। चुनाव से एक महीने पहले से ही रणनीति तैयार कर चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में कराने का संकल्प लिया गया । हमें खुशी है कि हम अपने मिशन में कामयाब रहे। और जिले कानून व्यवस्था को बनाकर रखने में सफलता मिली।

             निराश करने वाली खबर है कि इस बार भी निगम चुनाव में अच्छे जनप्रतिनिधि चुनने की दुहाई देने वालों ने घर से निकलकर मतदान नहीं किया। न्यायाधानी में मात्र 51 प्रतिशत वोटिंग का होना काफी निराशाजनक है। लेकिन जनता में इस बात को लेकर जरूर खुशी है कि पहली बार निगम चुनाव के दौरान कहीं से कोई चाकूबाजी,मारपीट,या लूटपाट की खबर नहीं मिली। शहर के प्रतिष्टित नागरिकों ने बताया कि अब तक हम शांतिपूर्ण मतदान का मतलब चुनाव के दौरान अपराधिक घटनाओं में कमी लाना समझते थे। लेकिन इस बार पुलिस ने हमें गलत साबित करते हुए बताया कि शांतिपूर्ण मतदान का मतलब अपराधिक घटनाओं का शून्य होना है। और पुलिस ने हमें गलत साबित कर जनता में आने वाले समय के लिए विश्वास जगाया है।

शराब पर विशेष नजर

बताते चलें कि चुनाव के दौरान शराब वितरण सामान्य बात है। लेकिन इस बार पुलिस चौकसी के चलते सरेआम शराब वितरण की खबर कहीं से नहीं आयी। संभव हो कि चोरी छिपे प्रत्याशियों ने शराब बांटा हो। लेकिन पुलिस की चाक चौबंध व्यवस्था के चलते..शराब प्रेमियों के बीच दहशत का वातावरण रहा।

पेट्रोलिंग पार्टी ने किया दिन रात एक

अतिरिक्त पुलिस कप्तान अर्चना झा ने बताया कि शांतिपूर्म  निकाय चुनाव के मद्देजर पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के आदेश पर पेट्रोलिंग पार्टी को विशेष चौकसी का निर्देश दिया गया। पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक लेकर रजनेश सिंह ने पेट्रोलिंग पार्टी को नगर भ्रमण की संख्या बढ़ाने को कहा। पेट्रोलिंग पार्टी ने दिन रात एक कर संदिग्धों को पकड़ा। आरोपियों को जेल भी दाखिल कराया गया। चुनाव के पहले की रात्रि ईमलापारा में आधा दर्जन से अधिक बदमाशों को पकड़ा गया।

आनलाइन चाकू पर नजर

पुलिस कप्तान ने चुनाव के करीब पन्द्रह दिन पहले अधिकारियों को निर्देश दिया कि आनलाइन चाकू खरीदी को गंभीरता से लेने को कहा। इसी क्रम में पुलिस टीम ने विशेष अभियान चलाकर आनलाइन चाकू खरीदने वालों पर नजर बनाकर रखा। अभियान चलाकर चाकू को जब्त किया गया। साथ ही सख्त निर्देश दिया गया कि धारदार हथियार से दूरी बनाकर रखें।

वारंटियों और फरारियों की सघन तलाश

पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने बताया कि आईजी के आदेशानुसार जिले में वारंटियों और फरारियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। वारंट तामिल कर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया। फरार आरोपियों की धरपक़ड़ अभियान न्यायालय के हवाले किया गया। करीब 200 से अधिक बदमाशों को सीखचों के पीछे भेजा गया।

दर्जनों अपराधियों को जिला बदर

रजनेश सिंह ने जानकारी दिया कि पुलिस टीम ने अभियान के दौरान  दर्जनों बदमाशों को गुंडालिस्ट में शामिल किया। इसके अलावा दर्जनों अपराधियों के खिलाफ जिला बदर कार्रवाई की गयी। करीब 150 से अधिक बदमाशों को सुरक्षा के मद्देनजर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत जेल भेजा गया।

चुनाव मे गुूंडा विहीन बिलासपुर

अर्चना झा ने बताया कि चुनाव को ध्यान में रखकर पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के आदेशानुसार बदमाशों के खिलाफ ताबड़तोड़ अभिायन चलाया गया । .करीब चार सौ अधिक नामचीन और अन्य बदमाशों को अलग अलग धाराओं के तहत जेल दाखिल कराया गाय।

सीमावर्ती जिलों पर नजर

मामले में पुलिस कप्तान ने बताया कि जिले के सीमाओं पर पुलिस टीम को तैयार किया गया। इस दौरान चेकिंग अभियान भी चलाया गया।संदिग्धों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। चेकिंग अभियान के दौरान भारी मात्रा में शराब और नोट बरामद किया गया।

व्यापक स्तर पर चलाया गया चेकिंग अभियान

पुलिस ने चुनाव के एक सप्ताह पहले से शहर में प्रवेश करने वाले सड़कों पर चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान कई बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर विसेष एक्शन लिया गकया। सैकड़ों गाड़ियों पर हजारों रूपयों को चालान काटा गया। खासकर रात्रि गाड़ी चालने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

संवेदनशील बूथ की विशेष निगरानी

विभाग के वरिष्ठ  पुलिस अधिकारी ने बताया कि चुनाव के पहले पुलिस कप्तान ने आयोग के आदेश पर संवेदनशील बूथ पर निगरानी का आदेश दिया। समूचे निकाय चुनाव की क्षेत्रवार वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी। चुनावी क्षेत्र को प्रोटोकाल के आधार पर एडिश्नल एसपी, एसडीओपी और डीएसपी अधिकारियों को विशेष जिम्मेदारी दी गयी। थानेदारों को वार्डों पर नजर रखने को कहा गया। इसके अलावा प्रत्येक बूथ पर जवानों को तैनात किया गया। इसके अलावा गुप्तचर और मुखबीरों को तैनात कर पल पल की जानकारी देने को कहा गया।

एडिश्वनल एसपी ने बताया कि इस बार विशेष रणनीति के तहत बूथ स्तर पर भीड़ एकत्रित नहीं होने दिया गया। इसके चलते लोगों का जमावड़ा नहीं हुआ। इससे चुनाव में शांति व्यवस्था स्थापित करने में पुलिस को कामयाबी मिली है

Back to top button
close