Education Recruitment- स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक पदों हेतु वॉक-इन-इन्टरव्यू 28 एवं 29 अगस्त को
आवेदन फार्म जमा एवं मूल प्रमाण पत्रों व अन्य अभिलेखों का सत्यापन स्थान कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी नारायणपुर के कक्ष क्रमांक-74 एवं साक्षात्कार मुख्य कार्यापालन अधिकारी जिला पंचायत आकांक्षा शिक्षा खलखो की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा।

Education Recruitment-नारायणपुर/ कलेक्टर एवं अध्यक्ष, स्वामी आत्मानंद विद्यालय संचालन समिति जिला नारायणपुर प्रतिष्ठा ममगाईं के अनुमोदन उपरान्त जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सिंगोडीतराई, छोटेडोंगर, बेनूर एवं ओरछा में स्वीकृत शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक पद व्याख्याता, शिक्षक विज्ञान, शिक्षक कला, शिक्षक कम्प्यूटर, भृत्य, सहायक शिक्षक गणित, सहायक शिक्षक अंग्रेजी, सहायक शिक्षक कला के रिक्त पदों में भर्ती प्रतिनियुक्ति अथवा संविदा के माध्यम से कर्मचारियों की नियुक्ति अस्थाई रूप से किया जाना है।
Education Recruitment-रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति, संविदा भर्ती का वॉक-इन-इन्टरव्यू का आयोजन 28 एवं 29 अगस्त 2025 को पूर्वान्ह 10.30 बजे से सायं 05.30 बजे तक किया जाएगा।
आवेदन फार्म जमा एवं मूल प्रमाण पत्रों व अन्य अभिलेखों का सत्यापन स्थान कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी नारायणपुर के कक्ष क्रमांक-74 एवं साक्षात्कार मुख्य कार्यापालन अधिकारी जिला पंचायत आकांक्षा शिक्षा खलखो की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा।
इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित फार्म प्ररूप में आवेदन पंत्र पूर्ण कर मूल प्रमाण पत्र व अभिलेखों तथा उनकी स्वप्रमाणित छायाप्रतियों के साथ निर्धारित तिथि एवं समय में वॉक-इन-इन्टरव्यू स्थल में उपस्थित हो सकते हैं। स्पीड पोस्ट, रजिस्टर डाक साधारण पोस्ट या अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नही किया जाएगा।
साथ ही निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नही किया जाएगा। विज्ञापन एवं आवेदन पत्र का विस्तृत प्रारूप तथा नियम-शर्ते नारायणपुर जिले के वेबसाईट ीजजचेरूध्ध्दंतंलंदचनतण्हवअण्पद एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय नारायणपुर के सूचना पटल पर देखा जा सकता है।