ईडी की गुपचुप ताबड़तोड़ छापेमारी: रायपुर से शुरू हुई कार्रवाई, दायरा बढ़ने की अटकलें

रायपुर…राजधानी रायपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की अचानक हुई छापेमारी ने कारोबारी जगत में हलचल मचा दी है। छापामार कार्रवाई शहर के कई ठिकानों पर एक साथ हुई है। कार्रवाई को लेकर अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, जिससे सस्पेंस और बढ़ गया है।
सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी का केंद्र कृषि कारोबार से जुड़े प्रतिष्ठित कारोबारी विनय गर्ग का शंकर नगर स्थित आवास है, जहां ईडी की टीम दस्तावेज़ों और डिजिटल रिकॉर्ड की बारीकी से जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि करीब आठ से दस अधिकारियों की टीम सशस्त्र बलों के साथ मिलकर राजधानी के कई ठिकानों पर दबिश दे रही है।
हालांकि ईडी ने अभी तक इस अभियान के मकसद या संबंधित प्रकरण को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। लेकिन शहर में चल रही गुपचुप कार्रवाई को लेकर अटकलें तेज़ हैं कि एजेंसी का दायरा रायपुर से आगे भी बढ़ सकता है। अचानक हुई इस छापेमारी ने कारोबारी वर्ग में खलबली मचा दी है, और लोग सोशल मीडिया से लेकर बाजारों तक इसके पीछे की असल वजह जानने को उत्सुक हैं।