Bilaspur

जूनियर को प्रमोशन, सीनियर्स में नाराज़गी – नाराज व्याख्याताओ ने मुख्यमंत्री से कही यह बात

रायपुर /कोरबा..छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा टी संवर्ग प्राचार्य पदोन्नति के लिए 20 से 23 अगस्त तक काउंसलिंग की प्रक्रिया तय की गई है। लेकिन इस प्रक्रिया से पहले ही वरिष्ठ व्याख्याताओं में नाराज़गी खुलकर सामने आ गई है।

जानकारी के अनुसार, पदोन्नति सूची में त्रुटियों को लेकर सहायक संचालक ने राज्य भर के 87 व्याख्याताओं को रायपुर स्थित लोक शिक्षण संचालनालय में बुलाया था। आरोप है कि वरिष्ठता क्रम की अनदेखी कर कनिष्ठ शिक्षकों को प्रमोशन दिया गया, जिससे कई वरिष्ठ व्याख्याताओं का हक मारा गया है।

इसी मुद्दे को लेकर कोरबा के वरिष्ठ व्याख्याताओं ने सीधे मुख्यमंत्री के समक्ष पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। वस्तु स्थिति को मुख्यमंत्री के सामने पेश किया । विनोद जायसवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने हमारी मांगों और बातों को ध्यान  दिए जाने की बात कही है। आश्वासन दिया है कि मामले में उचित निर्णय लिया जाएगा ।

ज्ञापन सौंपने वालों में विनोद जायसवाल, पुष्पक साहू, कन्हैयालाल बरेठ और मिलन राज सहित अन्य वरिष्ठ व्याख्याता शामिल रहे।

वरिष्ठ शिक्षकों का कहना है कि यदि पदोन्नति प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं लाई गई, तो आगे आंदोलनात्मक कदम उठाने पर वे मजबूर होंगे।

Back to top button