पुलिसिंग पर डीजीपी की सर्जरी: हाई लेवल बैठक में बोले पुलिस मुखिया..चेतना और अभियान को करेंगे संस्थागत…अफसर मौके पर पहुंचें.. हर शिकायत की करें समाधान

बिलासपुर…छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम ने आज बिलासपुर जिले में कानून व्यवस्था की समग्र समीक्षा की। समीक्षा बैठक में उन्होंने बेहतर पुलिसिंग, अपराधों की रोकथाम, बीट प्रणाली की मजबूती और तकनीकी नवाचारों के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने जिले में अपराध नियंत्रण, डिटेक्शन, विजिबल पुलिसिंग और सामुदायिक पुलिसिंग की दिशा में किए जा रहे कार्यों का विस्तृत प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर आईजी बिलासपुर रेंज डॉ. संजीव शुक्ला, कमांडेंट 2nd बटालियन मनोज खिलाड़ी, रेडियो एसपी श्रीमती पूजा कुमार, एयरपोर्ट और हाई कोर्ट सुरक्षा, विशेष शाखा, अभियोजन कार्यालय और रेंज MT शाखा समेत समस्त राजपत्रित अधिकारी उपस्थित रहे।
डीजीपी गौतम ने सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रमों – चेतना और अभियान – को संस्थागत रूप देने के निर्देश देते हुए फिंगरप्रिंट डेटाबेस के अधिकतम उपयोग और प्रशिक्षण की बात कही। साथ ही, सीसीटीएनएस, ई-साक्ष्य, ई-समन जैसी डिजिटल विधियों को विवेचना में अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि:थाना क्षेत्र में घटित अपराधों की सूचना पर संबंधित राजपत्रित अधिकारी तुरंत स्थल पर पहुंचें।फरियादी की सुनवाई सुनिश्चित की जाए।लंबित और पुराने प्रकरणों की नियमित मॉनिटरिंग और शीघ्र निराकरण हो।बीट प्रणाली को प्रभावी बनाकर अपराध पर सख्त नियंत्रण स्थापित किया जाए।
समीक्षा के अंत में उन्होंने पुलिसकर्मियों को समर्पित और संवेदनशील व्यवहार अपनाने, पुलिस वेलफेयर संबंधी नीतियों का समुचित क्रियान्वयन करने और शासन के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।