BilaspurChhattisgarh

बिचौलियों की करतूत:आदिवासियों के नाम पर लाखों की गबन.. कठोर कार्रवाई की मांग

बलरामपुर-रामानुजगंज( पृथ्वीलाल केशरी)
ग्राम भाला के भोले भाले अशिक्षित आदिवासी ग्रामीणों के नाम पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखा रामानुजगंज में फर्जी ढंग से बेनामी ऋण स्वीकृत कर करोड़ों की राशि हड़पने का गंभीर मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बिचौलियों और बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से उनके नाम पर ऋण प्रकरण बनाकर राशि आहरित कर ली गई, जबकि उन्हें न तो ऋण मिला और न ही राशि प्राप्त हुई। पीड़ित ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक बलरामपुर से निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने की मांग की है।

ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है कि हरिचरण गोड़, रूपलाल गोड़, बजरंग गोड़, लखपत गोड़ और रामसुरत गोड़ सहित कई व्यक्तियों के नाम पर बिना उनकी जानकारी के लाखों रुपए का ऋण स्वीकृत कर राशि निकाल ली गई। उदाहरण के तौर पर, हरिचरण के नाम पर 1,60,000 रुपये, रूपलाल के नाम पर कुल 3,20,000 रुपये, बजरंग के नाम पर 1,60,000 रुपये, लखपत के नाम पर 1,60,000 रुपये तथा रामसुरत के नाम पर 1,20,000 रुपये का ऋण स्वीकृत दिखाया गया, जो सीधे आहरित भी हो गया। लेकिन संबंधित ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि उन्होंने किसी प्रकार का ऋण नहीं लिया और न ही कोई राशि प्राप्त की।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बैंक और आदिम जाति सेवा सहकारी समिति महावीरगंज में बिचौलियों का व्यापक दखल है। ये बिचौलिये अशिक्षित आदिवासी किसानों के दस्तावेज एकत्र कर फर्जी ऋण प्रकरण बनवाते हैं और खाद-बीज जैसी सरकारी सामग्री का भी दुरुपयोग कर लेते हैं। इससे गरीब और निरक्षर आदिवासियों को आर्थिक व सामाजिक नुकसान हो रहा है।

ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से विशेष जांच टीम गठित कर पूरे मामले की पड़ताल करने और दोषी बैंक कर्मचारियों, सोसायटी कर्मियों तथा बिचौलियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर उन्हें दंडित करने की मांग की है। आवेदन की प्रतिलिपि कलेक्टर बलरामपुर और अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज को भी सूचनार्थ भेजी गई है।

Back to top button
close