दरिन्दा मौलाना बशीर ने बेटी को मार डाला… मुझे इंसाफ चाहिए” – बिलासपुर पहुंची मां की SSP से गुहार..भाई ने कहीं यह बात

बिलासपुर…बेटी की मौत के बाद इंसाफ की तलाश में उत्तर प्रदेश के रामपुर से बिलासपुर पहुंची 70 वर्षीय बुजुर्ग फातिमा की आंखों में आंसू नहीं, आग थी। फातिमा का आरोप है कि बिलासपुर के तालापारा निवासी मौलाना बशीर ने उनकी बेटी सलमा की हत्या की है और अब पूरे मामले को ‘खुदकुशी’ की शक्ल देकर दबाया जा रहा है।
12 साल की यातना, अंत में मौत
फातिमा बताती हैं कि उनकी बेटी सलमा ने करीब 12-13 साल पहले मौलाना बशीर से निकाह किया था। “उस दिन से लेकर आखिरी सांस तक, मेरी बेटी हर रोज़ जुल्म सहती रही,” उन्होंने कहा। सलमा पर न सिर्फ मारपीट होती थी, बल्कि उसके शरीर पर सुई से चुभाने के निशान और जलने के घाव भी मिले हैं। फातिमा ने बताया, “सलमा ने मुझसे कहा था, ‘अम्मी, वो मुझे मार देगा।’ और आखिरकार वही हुआ।”
मौत के पीछे का रहस्य
सलमा के भाई के अनुसार, 12 जुलाई की शाम उन्हें एक फोन आया कि सलमा ने एसिड पी लिया है। “पहले कहा गया कि वह ज़िंदा है, लेकिन फिर रात में मौत की खबर मिली। बाद में हमें यह भी बताया गया कि मौलाना बशीर ने शव को दिल्ली ले जाकर दफना दिया,” उन्होंने बताया।
‘यह सिर्फ मर्डर नहीं, प्लानिंग थी’
परिजनों का आरोप है कि सलमा को करंट देकर या जहरीला पदार्थ खिलाकर मारा गया। “उसके सीने पर कई जगह छेद मिले हैं,” भाई ने बताया। परिवार को शक है कि घटना को आत्महत्या का रूप देकर सच को छुपाया जा रहा है।
रसूख, विवाद और आरोपों से घिरा नाम
पीड़ित परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता धनंजय गोस्वामी ने बताया कि बशीर आदतन अपराधी है । मौलाना के खिलाफ बच्चों के साथ छेड़छाड़ से लेकर महिलाओं से अनुचित व्यवहार,गुंडागर्दी और अवैध संपत्ति निर्माण को लेकर कई शिकायतें हैं l मामले को लेकर थाने में अपराध भी दर्ज है । बशीर इलाके में डर और दहशत का पर्याय बन चुका है। वह एक मदरसा भी चलाता है, लेकिन इस्लाम के नाम पर दाग बन गया है,l
पीड़िता की चीख सुन पुलिस हरकत में
मां फातिमा और मृतका के भाई ने बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह से मुलाकात की। एसपी ने न्याय का आश्वासन दिया l निष्पक्ष जांच और कठोर करवाई की बात कही । पीड़ित परिवार ने यह भी बताया कि पुलिस कप्तान ने मौलाना बशीर के खिलाफ महिला हिंसा, हत्या और अन्य गंभीर धाराओं के तहत जांच का आदेश दिया है।
समाज खड़ा है मां के साथ
तालापारा के स्थानीय मुस्लिम समुदाय ने खुलकर फातिमा का साथ दिया । समाज के लोगों ने बताया कि दरिंदा कारी बशीर का ना तो समझ में कोई स्थान है और ना ही इस्लाम में जगह है । मृतका का भाई शमशाद ने कहां की बशीर इस्लाम के लिए कलंक है ।
पुलिस कप्तान ने दिया विशेष निर्देश
एसपी रजनीश सिंह ने जानकारी दिया कि परिजनों को जरूरी दिशा निर्देश दिया गया है। एक पत्र उत्तर प्रदेश रामपुर एसपी को भेजा गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद वस्तु स्थिति का पता चलेगा । पीएम रिपोर्ट के आधार पर बिलासपुर पुलिस जांच पड़ताल करेगी। आरोपी को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ा जाएगा। चाहे वह कहीं भी छुपा क्यों ना हो।
अस्पताल प्रबंधन पर भी लगाया आरोप
पुलिस कप्तान से मुलाकात के बाद पर पीड़ित परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाया। मृतका सलमा की बुजुर्ग मां और भाई ने बताया कि अस्पताल की तरफ से जारी तीन रिपोर्ट में तीन अलग-अलग जानकारियां दी गई है। रिपोर्ट में कई प्रकार की गड़बड़ियां है। फिलहाल हमारी मांग है कि बच्ची का पीएम रिपोर्ट मिल जाए ।जांच पड़ताल में अस्पताल प्रबंधन की मिली भगत का भी खुलासा हो जाएगा ।