bureaucrats

DA Hike: पिछली बार भी होली से पहले महंगाई भत्ते की दरों में संशोधन किया गया

DA hike।12 मार्च बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में अहम कैबिनेट बैठक बुलाई गई है। संभावना जताई जा रही है कि बैठक में महंगाई भत्ता वृद्धि का प्रस्ताव का आ सकता है।

Da hike।वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों पेंशनरों को 53% की दर से डीए मिल रहा है, इसके 55 व 56 फीसदी तक पहुंचने का अनुमान है।

Da hike।मीडिया रिपोर्ट अनुसार पिछली बार भी होली से पहले महंगाई भत्ते की दरों में संशोधन किया गया था।अगर इस बार भी  महंगाई भत्ता बढ़ता है तो इससे 1 करोड़ केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को लाभ मिलेगा।

कैबिनेट की मुहर के बाद वित्त मंत्रालय द्वारा आदेश जारी किए जाएंगे। यह वृद्धि 7th Pay Commission के तहत की जाएगी।

मिली जानकारी अनुसार वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों पेंशनरों को 53% की दर से महंगाई भत्ते और राहत का लाभ मिल रहा है। नियम के तहत 1 जनवरी 2025 से फिर डीए की दरों में संशोधन होना है, जो श्रम मंत्रालय द्वारा AICPI Index के जुलाई से दिसंबर 2024 के आंकड़ों पर निर्भर करेगा।

जुलाई से दिसंबर तक के आंकड़ों पर नजर डाले तो AICPI Index अंक 143.7 और DA स्कोर 55.99% से पार पहुंच चुका है, ऐसे में उम्मीद है कि 3% डीए फिर वृद्धि संभव है, क्योंकि 0.50 के पहले वाले को नीचे की गणना और ज्यादा वाले को ऊपर की गणना से राउंड ऑफ किया जाता है।

महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद 55 से 56% पहुंच सकता है। खास बात ये है कि नई दरें जनवरी 2025 से लागू होंगी,ऐसे में 2 महीने जनवरी और फरवरी का एरियर भी डीए और बढ़ी हुई सैलरी के साथ मिलेगा।

Back to top button
close