लोक पर्व हरेली: उपमुख्यमंत्री निवास में उमड़ा सांस्कृतिक रंग… अतिथियों का हुआ परंपरागत पकवान से स्वागत..गेडी पर चढकर मनाया उत्सव

बिलासपुर…प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव के नवा रायपुर स्थित शासकीय निवास पर छत्तीसगढ़ के प्रथम लोक पर्व ‘हरेली’ की भव्यता और पारंपरिक उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। सुबह से ही वहां छत्तीसगढ़ी संस्कृति, लोक जीवन, रीति-रिवाज और पारंपरिक व्यंजनों की सजीव झलक दिखाई दी।
साव ने परिवार सहित पारंपरिक विधि-विधान से हल और कृषि औजारों की पूजा-अर्चना की तथा गौमाता को आटे की लोंदी और गुड़ अर्पित कर पूजन संपन्न किया। इस अवसर पर उन्होंने परंपरागत खेल गेड़ी पर चढ़कर बचपन की स्मृतियों को ताजा किया और उपस्थित लोगों को प्रोत्साहित किया।
छत्तीसगढ़ी स्वाद और परंपरा का संगम
हरेली पर्व में शामिल होने पहुंचे अतिथियों और आमजनों का स्वागत चौसेला, गुलगुल भजिया, बरा, टमाटर की चटनी जैसे पारंपरिक व्यंजनों से किया गया। हर कोना छत्तीसगढ़ की खुशबू और आत्मीयता से भरा हुआ नजर आया। उपमुख्यमंत्री ने इस मौके पर शीशम का पौधा भी रोपित किया, जो पर्यावरण संरक्षण और हरियाली के संदेश का प्रतीक रहा।
कृषि संस्कृति को समर्पित पर्व
अरुण साव ने कहा कि—“हरेली छत्तीसगढ़ का पहला लोक पर्व है, जो पूरी तरह कृषि, ग्रामीण जीवन और परंपरा को समर्पित है। यह न केवल किसानों का पर्व है, बल्कि छत्तीसगढ़ी अस्मिता और लोकजीवन का उत्सव भी है। इस पर्व से मेरे बचपन की ढेरों सुनहरी यादें जुड़ी हुई हैं।”
उन्होंने प्रदेशवासियों को हरेली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व हम सभी को प्रकृति, पशुधन और मिट्टी से जुड़ने का संदेश देता है।
जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
इस अवसर पर प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े विधायक रोहित साहू और मोतीलाल साहू समेत अनेक गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में रायपुर नगर निगम सभापति श्री सूर्यकांत राठौर पूर्व अध्यक्ष खनिज निगम छगन मूंदड़ा पूर्व बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष यशवंत जैन पवन साय अनुराग अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।