महिला से दरिंदगी — बार‑बार बलात्कार कर जान से मारने की धमकी.. पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर…हिर्री थाना क्षेत्र में महिला से जुड़े गंभीर अपराध ने पूरे जिले को झकझोर दिया है। एक युवती के साथ बार-बार बलात्कार कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया। पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि महिलाओं पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
क्या है पूरी घटना?
पीड़िता ने 15 सितंबर को थाना हिर्री में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी पवन बघेल निवासी सकिन खरकेना, थाना हिर्री, लगातार 2 मई 2025 से 4 अगस्त 2025 तक उसके साथ बलात्कार करता रहा। आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर उसे मजबूर किया। मामला सामने आते ही पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई की।
पुलिस की तत्परता
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने तुरंत FIR दर्ज कर आरोपी के खिलाफ धारा 64(2), 296, 351(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। आरोपी की तलाश तेज कर उसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों के लिए कानून कठोर है और कोई भी बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस कप्तान ने कहीं यह बात
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा-निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने समय रहते कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस कप्तान ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि है lकिसी भी प्रकार के अपराध पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी।