Chhattisgarh

बेहतर वित्तीय प्रबंधन का कमाल,महीने के पहले सप्ताह में मिल रहा निगम कर्मियों को वेतन

बिलासपुर। बेहतर वित्तीय प्रबंधन का कमाल है की पिछले 11 महीने से बिलासपुर नगर निगम के कर्मचारियों के खाते में महीने के पहले हफ्ते में ही वेतन ट्रांसफर कर दिया जा रहा है।

जिससे निगम कर्मी काफी खुश है। बेहतर रणनीति और वित्तीय प्रबंधन से निगम वित्तीय व्यवस्था सुदृढ़ हुआ है। समस्त राजस्व की वसूली को प्राथमिकता में रखते हुए मिशन मोड में काम किया जा रहा है।

निगम कमिश्नर अमित कुमार बकायदा इसकी रोजाना समीक्षा करते है। जुलाई माह का निगम कर्मियों को 3 करोड़ 36 लाख 48 हजार रूपये वेतन का 1 अगस्त को भुगतान किया गया है।

राजस्व को बढ़ाने के तहत वसूली का रोजाना रिपोर्ट सभी जोन द्वारा भेजा जाता है,जिसकी समीक्षा करते हुए निगम कमिश्नर कम वसूली पर सवाल जवाब भी करते है।

इससे पूर्व पिछले वित्तीय वर्ष में पहली बार निगम का राजस्व वसूली 100 करोड़ पहुंचा था। कमिश्नर ने राजस्व वसूली मे विशेष ध्यान देते हुए शत प्रतिशत वसूली के निर्देश दिए है,ताकि निगम की आर्थिक स्थिति और भी बेहतर हो।

ऑनलाइन टैक्स,माॅनिटरिंग से सुधरी व्यवस्था*

नगरीय निकाय के मजबूत होने का मुख्य आधार राजस्व होता है, जिसके बेहतर होने से निकाय और जनहित के सभी कार्य निर्बाध रूप से संचालित होता है।

निगम कमिश्नर अमित कुमार ने इस पर विशेष कार्य योजना बनाकर अभियान की तरह संचालित किया, जिससे राजस्व आय बढ़ी और निगम आर्थिक रूप से सक्षम बना। सबसे पहले नागरिकों को सुविधा प्रदान करते हुए सभी प्रकार के टैक्स के लिए ऑनलाइन सर्विस शुरू की गई,नागरिकों को घर

बैंठे भुगतान करने की सुविधा मिलने से वसूली का प्रतिशत बढ़ा।

इस वित्तीय वर्ष में जुलाई माह तक 20 करोड़ 71 लाख की वसूली हुई है,जिसमें नगर निगम वेबसाइट के ज़रिए घर बैंठे लोगों ने ऑनलाइन 94 लाख जमा किए है ।

Back to top button