टेबल फैन और हाथ पंखा लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल .. संभागीय बिजली कार्यालय का किया घेराव….वादा-खिलाफी पर जताया आक्रोश

बिलासपुर…400 यूनिट बिजली बिल हाफ योजना को बंद किए जाने की संभावनाओं के बीच आज जिला कांग्रेस के नेताओं ने बिलासपुर के तिफरा स्थित संभागीय बिजली कार्यालय का जोरदार घेराव किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हाथ पंखा और टेबल फैन लहराते हुए अनूठा प्रदर्शन किया। प्रदेश सरकार और बिजली प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन
गर्मी में बिल के बोझ से जूझते आम लोगों की व्यथा को जाहिर करते हुए कांग्रेसियों ने टेबल फैन और मैनुअल हाथ पंखे को प्रतीक बनाकर तिफरा स्थित संभागीय बिजली कार्यालय का घेराव किया । इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने हाथ में मिनी टेबल फैन और मैन्युअल पंखा लहराकर बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर तंज कसा।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब सरकार बिजली सस्ती नहीं कर सकती तो आम जनता को फिर हाथ पंखा और टेबल फैन ही सहारा बनाना होगा। हाथ में फैन और टेबल पर पंखा चलाते हुए कांग्रेस नेताओं ने अफसरों को याद दिलाया कि बिजली बिल हाफ योजना पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सबसे जनहितकारी योजनाओं में से एक रही है। और इसे बंद करना आम जनता के साथ अन्याय है।
पुलिस से जमकर झूमा झटकी
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने बार-बार मुख्य द्वार और बाउंड्री वॉल फांदने का प्रयास किया,। लेकिन प्रयास को हर बार पुलिस प्रशासन ने विफल किया। जिसके चलते कांग्रेस नेताओं और पुलिस के बीच में जमकर झूमा झटकी का नजारा देखने को मिला । बाउंड्री वॉल और मुख्य दरवाजे पर चढ़कर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केसरवानी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मी नाथ साहू ब्लॉक क्रमांक 2 अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जावेद मेमन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद नायक, वरिष्ठ कांग्रेस नेता समीर अहमद बबला ने मैन्युअल पंखा लहराकर अधिकारियों को गांव गरीब और गर्मी का अहसास कराया।
जिलाध्यक्ष विजय केसरवानी ने मिनी टेबल फैन लहराते हुए कहा कि “सरकार को गरमी नहीं दिख रही, मगर जनता बिल से जल रही है।” वहीं नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि बिजली बिल हाफ योजना को पुनः लागू नहीं किया गया, तो कांग्रेस सड़क से सदन तक उग्र आंदोलन करेगी।
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता सियाराम कौशिक, रश्मि आशीष सिंह, जितेंद्र पांडे, राजेंद्र शुक्ला सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
- नेताओं ने दोहराया संघर्ष, दिया ज्ञापन
प्रदर्शन के बाद कांग्रेस नेताओं ने मुख्य अभियंता अंबष्ट और वरिष्ठ अधिकारी जांगड़े को ज्ञापन सौंपा। विजय केसरवानी विजय पांडे सुमित अन्य कांग्रेसी नेताओं ने अधिकारियों को बताया कि 400 यूनिट बिजली बिल हाफ योजना को किसी भी सूरत में बंद करने नहीं दिया जाएगा। नेताओं ने भूपेश सरकार की योजना को लागू करने के साथ ही वर्तमान 100 यूनिट योजना को बढ़ाने की मांग की । चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द फैसला नहीं लिया तो सड़क से सदन तक उग्र प्रदर्शन करेंगे।